Cricket
WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज के बॉलर्स की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने किया सरेंडर, पहली पारी में 217 रन पर ऑलआउट हुई टीम; विंडीज को भी लगे शुरुआती झटके

WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज के बॉलर्स की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने किया सरेंडर, पहली पारी में 217 रन पर ऑलआउट हुई टीम; विंडीज को भी लगे शुरुआती झटके

West Indies vs Pakistan, West Indies vs Pakistan Test series, WI vs PAK, WI vs PAK 1st Test, WI vs PAK Test series, Fawad Alam, Jason Holder
WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज के बॉलर्स की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने किया सरेंडर, पहली पारी में 217 रन पर ऑलआउट हुई टीम; विंडीज को भी लगे शुरुआती झटके- जमैका के सबीना पार्क में गुरुवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। पहले दिन गेंदबाजों […]

WI vs PAK 1st Test: वेस्टइंडीज के बॉलर्स की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने किया सरेंडर, पहली पारी में 217 रन पर ऑलआउट हुई टीम; विंडीज को भी लगे शुरुआती झटके- जमैका के सबीना पार्क में गुरुवार को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज हो गया है। पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला चुना। उनका ये फैसला कारगर साबित हुआ। शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाज पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। जेसन होल्डर और जेडन सील्स ने 3-3 विकेट चटकाए। फवाद आलम ने टेस्ट मैचों में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। उन्होंने एक और पचासा जड़ दिया। वहीं, कप्तान बाबर आजम के बल्ले से 30 रन निकले। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की विफलता के कारण पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 217 रन बनाकर आउट हो गई। West Indies vs Pakistan, West Indies vs Pakistan Test series, WI vs PAK, WI vs PAK 1st Test, WI vs PAK Test series, Fawad Alam, Jason Holder

ये भी पढ़ें-IND vs ENG 2nd Test: रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तोड़ा 69 साल पुराना रिकॉर्ड, लॉर्ड्स में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप करने वाली भारतीय जोड़ी बनी

पाकिस्तान ने अपने पहले पांच विकेट 101 रन पर गंवा दिए थे। बारिश ने लंच से पहले मैच में देरी कर दी थी। लेकिन जब मौसम साफ हुआ तो फवाद आलम और फहीम अशरफ ने गेंदबाजों का डटकर सामना किया और छठे विकेट के लिए 85 रन की शानदार साझेदारी की। फहीम अशरफ ने 44 रन बनाए। ये साझेदारी अच्छी चल रही थी। लेकिन एक अनावश्यक रन आउट के कारण ये साझेदारी टूट गई। इसके बाद पाकिस्तान टीम के आखिरी पांच विकेट 31 रन पर गिर गए।

West Indies vs Pakistan, West Indies vs Pakistan Test series, WI vs PAK, WI vs PAK 1st Test, WI vs PAK Test series, Fawad Alam, Jason Holder

ये भी पढ़ें- Lionel Messi PSG: Sergio Ramos makes offer to Messi, ‘You can stay at my house,’ as Argentinian looks for a home in Paris

Editors pick