Cricket
WI vs BAN Highlights: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता, बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

WI vs BAN Highlights: डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज रोमांचक मुकाबले में 3 रन से जीता, बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर

WI vs BAN Highlights: बांग्लादेश से वेस्टइंडीज 3 रन से जीता, West Indies vs Bangladesh- T20 World Cup 2021, West indies beats Bangladesh
West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN Highlights)- T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराकर (West indies beats Bangladesh) सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों का […]

West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN Highlights)- T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का 23वां मुकाबला वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच शारजाह में शुक्रवार (29 अक्टूबर) को खेला गया। डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराकर (West indies beats Bangladesh) सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों का कायम रखा है। दूसरी ओर, बांग्लादेश लगातार तीसरी हार के साथ सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। बांग्लादेशी टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे, लेकिन आंद्रे रसेल ने सिर्फ 9 रन दिए। वेस्टइंडीज की ये तीन मैचों में पहली जीत है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान महमूदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वेस्टइंडीज के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज एक बार फिर इस टूर्नामेंट में फेल हो गए। टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 142 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन ने 40 और रोस्टन चेज ने 39 रनों की पारी खेली।

West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN Highlights)- बांग्लादेश की टीम ने अंत समय तक लक्ष्य का पीछा ठीक से किया, लेकिन मुकाबले को अपने नाम नहीं कर सकी। उसके लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लिटन ने 43 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली। कप्तान महमूदुल्लाह 24 गेंद पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद नईम और सौम्या सरकार ने 17-17 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज के लिए रवि रामपाल, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन और ड्वेन ब्रावो ने एक-एक विकेट लिए।

T20 World Cup 2021-West indies beats Bangladesh: बांग्लादेश की पारी के अपडेट्स:

  • वेस्टइंडीज ने अंतिम ओवर में बांग्लादेश को तीन रन से हरा दिया है। यह टूर्नामेंट में उसकी पहली जीत है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की लगातार तीसरी हार है।
  • बांग्लादेश को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 30 रन बनाने हैं। अनुभवी ड्वेन ब्रावो ने 17वें ओवर में सिर्फ तीन रन दिए। यहां से मैच रोमांचक हो गया है। अब देखना है कि आखिरी तीन ओवरों में कौन सी टीम बाजी मारती है।
  • रवि रामपाल ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। उन्होंने मुशफिकुर रहीम को 8 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। रहीम ने 7 गेंद की पारी में एक चौका लगाया। उनके आउट होने के बाद कप्तान महमूदुल्लाह क्रीज पर आए हैं।
  • बांग्लादेश को तीसरा झटका सौम्य सरकार के रूप में लगा। वे अकील हुसैन की गेंद पर क्रिस गेल को कैच थमा बैठे। वे 13 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए।
  • बांग्लादेश की पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 2 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 60 गेंद पर 88 रन बनाने हैं।
  • बांग्लादेश ने छठे ओवर में दूसरा विकेट भी गंवा दिया। जेसन होल्डर ने मोहम्मद नईम को क्लीन बोल्ड कर दिया। नईम ने 19 बॉल पर 17 रन बनाए। बांग्लादेश ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाकर 29 रन बनाए।
  • 21 रन के स्कोर पर बांग्लादेश टीम को पहला झटका लगा। पहली बार ओपनिंग आए शाकिब अल हसन को आंद्रे रसेन ने पवेलियन भेजा। शाकिब 12 बॉल पर सिर्फ 9 रन ही बना सके।
  • बांग्लादेश ने ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए मोहम्मद नईम के साथ शाकिब अल हसन को भेजा है। शाकिब टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ओपनिंग के लिए उतरे हैं।

T20 World Cup 2021-West indies beats Bangladesh: वेस्टइंडीज की पारी के अपडेट्स:

  • वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 143 रन का लक्ष्य दिया। आखिरी ओवर में जेसन होल्डर ने दो छक्के जड़े। कीरोन पोलार्ड के बल्ले से एक छक्का निकला। होल्डर 5 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पोलार्ड ने 18 गेंद पर नाबाद 14 रन बनाए।
  • बांग्लादेश को 19वें ओवर में बड़ी सफलता मिली। उसने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। शोरिफुल की गेंद पर पूरन ने मोहम्मद नईम को कैच थमा दिया। पूरन ने 22 गेंद पर 40 रन बनाए। इस दौरान एक चौका और चार छक्के लगाए। अगली ही गेंद पर शोरिफुल ने रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड कर दिया। चेज ने अपने डेब्यू मैच 46 गेंद पर 39 रन बनाए।
  • वेस्टइंडीज ने 100 रन 17वें ओवर में पूरा किया। निकोलस पूरन और रोस्टन चेज क्रीज पर टिके हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों से टीम को विस्फोटक पारी की उम्मीद है। विंडीज टीम आखिरी तीन ओवरों में कम से कम 40 रन बनाना चाहेगी।
  • 13वां ओवर वेस्टइंडीज की पारी के लिए नाटकीय रहा। इस ओवर में तीन गेंद के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड रिटायर्ड हर्ट हो गए। हालांकि, अभी इसके कारणों का पता नहीं लग पाया है। दूसरी ओर, अगली ही गेंद पर आंद्रे रसेल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हो गए। वे पोलार्ड के जाने के बाद क्रीज पर आए, लेकिन नॉन-स्ट्राइक एंड पर ही रनआउट हो गए। रोस्टन चेज ने सामने की ओर गेंद को मारा और वह तस्कीन अहमद के हाथों से लगकर स्टंप से जा टकराई।
  • वेस्टइंडीज की पारी के आधे ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट पर सिर्फ 48 रन बनाए हैं। कप्तान कीरोन पोलार्ड 8 गेंद पर 3 रन बनाकर नाबाद हैं। वहीं, दूसरे छोर पर रोस्टन चेज 26 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद हैंं।
  • वेस्टइंडीज की मुश्किलेंं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को सातवें ओवर में तीसरा झटका लगा। मेहदी हसन ने क्रिस गेल के बाद अब शिमरॉन हेटमायर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हेटमायर 9 गेंद पर 7 रन बनाकर सौम्य सरकार को कैच थमा बैठे। विंडीज ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन बना लिए हैं।
  • वेस्टइंडीज को दूसरा झटका मेहदी हसन ने दिया। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने क्रिस गेल को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। गेल 10 गेंद पर 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके आउट होने के बाद शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर उतरे हैं।
  • वेस्टइंडीज को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। स्टार बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने इविन लुईस को क्लीन बोल्ड कर दिया। लुईस इस मैच में 9 गेंद पर सिर्फ 6 रन ही बना सके। उनके आउट होने के बाद रोस्टन चेज क्रीज पर आए हैं।
  • वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में ओपनिंग करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल उतरे हैं। उनके साथ इविन लुईस आए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है। पहले दो ओवर में सिर्फ 9 रन बनाए हैं।
Bangladesh Innings139/5 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Naim Sheikh b Jason Holder 17 19 2 0 89.47
Shakib Al Hasan c Jason Holder b AD Russell 9 12 1 0 75.00
Liton Das c Jason Holder b DJ Bravo 44 43 4 0 102.33
Soumya Sarkar c CH Gayle b AJ Hosein 17 13 2 0 130.77
Mushfiqur Rahim (WK) b R Rampaul 8 7 1 0 114.29
Mahmudullah (C) Not out 31 24 2 1 129.17
Afif Hossain Not out 2 2 0 0 100.00
Extra 11 (b 2, w 8, nb 0, lb 1)
Total 139/5 (20)
Yet To Bat Mahedi HasanShoriful IslamTaskin AhmedMustafizur Rahman
BOWLING O M R W ECON
Ravi Rampaul 4 0 25 1 6.25
Jason Holder 4 0 22 1 5.50
Andre Russell 4 0 29 1 7.25
Akeal Hosein 4 0 24 1 6.00
Dwayne Bravo 4 0 36 1 9.00
Fall Of Wickets FOW Over
Shakib Al Hasan 1-21 4.3
N Sheikh 2-29 5.4
Soumya Sarkar 3-60 10.4
Mushfiqur Rahim 4-90 13.3
Liton Das 5-130 18.6
West Indies Innings142/7 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Chris Gayle b Mahedi Hasan 4 10 0 0 40.00
Evin Lewis c Mushfiqur Rahim b Mustafizur Rahman 6 9 1 0 66.67
Roston Chase b Shoriful Islam 39 46 2 0 84.78
Shimron Hetmyer c Soumya Sarkar b Mahedi Hasan 9 7 1 0 128.57
Kieron Pollard (C) Not out 14 18 0 1 77.78
Andre Russell runout (Taskin Ahmed) 0 0 0 0 0.00
Nicholas Pooran (WK) c N Sheikh b Shoriful Islam 40 22 1 4 181.82
Dwayne Bravo c Soumya Sarkar b Mustafizur Rahman 1 3 0 0 33.33
Jason Holder Not out 15 5 0 2 300.00
Extra 14 (b 1, w 7, nb 0, lb 6)
Total 142/7 (20)
Yet To Bat AJ HoseinR Rampaul
BOWLING O M R W ECON
Mahedi Hasan 4 0 27 2 6.75
Taskin Ahmed 4 0 17 0 4.25
Mustafizur Rahman 4 0 43 2 10.75
Shoriful Islam 4 0 20 2 5.00
Shakib Al Hasan 4 0 28 0 7.00
Fall Of Wickets FOW Over
Evin Lewis 1-12 2.6
CH Gayle 2-18 4.2
Shimron Hetmyer 3-32 6.4
AD Russell 4-62 12.4
Nicholas Pooran 5-119 18.1
Roston Chase 6-119 18.2
DJ Bravo 7-123 19.1

West Indies vs Bangladesh- T20 World Cup 2021 : दोनों टीमों ने प्लेइंग-11 में दो-दो बदलाव किए हैं। वेस्टइंडीज ने लेंडल सिमंस की जगह रोस्टन चेज और हेडेन वॉल्श जूनियर की जगह जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने नुरूल हसन और नसुम अहमद को बाहर कर दिया है। तस्कीन अहमद और सौम्य सरकार की वापसी हुई है।

West Indies vs Bangladesh (WI vs BAN Highlights): ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेज, इविन लुइस, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, अकील हुसैन और रवि रामपाल।
बांग्लादेश: लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान), अफीफ हुसैन, सौम्य सरकार, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega-Auction: जनवरी के पहले हफ्ते में होगा मेगा ऑक्शन, दिसंबर तक रीटेन खिलाड़ियों की देनी होगी डिटेल

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick