Cricket
क्यों चैंपियन नहीं बन पाती RCB? 16 सीजन में एक बार भी हाथ नहीं लगी ट्रॉफी

क्यों चैंपियन नहीं बन पाती RCB? 16 सीजन में एक बार भी हाथ नहीं लगी ट्रॉफी

क्यों चैंपियन नहीं बन पाती RCB? 16 सीजन में एक बार भी हाथ नहीं लगी ट्रॉफी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल (IPL 2023) के शुरुआती सीजन से खेल रही है। पहले सीजन में आरसीबी के साथ अनिल कुंबले, जैक कालिस और डेल स्टेन आरसीबी के साथ जुड़े थे। एबी डीविलियर्स से लेकर क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आरसीबी का हिस्सा रहे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार टीम के लिए रन […]

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आईपीएल (IPL 2023) के शुरुआती सीजन से खेल रही है। पहले सीजन में आरसीबी के साथ अनिल कुंबले, जैक कालिस और डेल स्टेन आरसीबी के साथ जुड़े थे। एबी डीविलियर्स से लेकर क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज आरसीबी का हिस्सा रहे। विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगातार टीम के लिए रन बनाए और फॉफ ड्यूप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल भी टीम से जुड़े। गेंदबाजी में जहीर खान रहे। हालांकि, इतने शानदार खिलाड़ियों के रहते हुए भी आरसीबी अभी तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई।

आरसीबी क्यों नहीं जीत पाई एक भी ट्रॉफी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का अभी तक एक भी खिताब नहीं जीतने का कारण उनके पास घरेलू बल्लेबाज न होना है। आरसीबी ने पहले सीजन में
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को टीम के साथ जोड़ा था। लेकिन इसके बाद टीम ने किसी भी घरेलू क्रिकेटर पर भरोसा नहीं जताया। आरसीबी के लिए विराट के अलावा कोई भी घरेलू बल्लेबाज ज्यादा सीजन नहीं खेल पाया।

आरसीबी के लिए सिर्फ विराट कोहली ने बनाए 1 हजार से अधिक रन

विराट कोहली ही एकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिसने आरसीबी के लिए अभी तक 1000 से अधिक रन बनाए हैं। विराट के अलावा कोई भी बल्लेबाज इस फ्रेंचाइजी के लिए इस आंकड़े को नहीं छू पाया। देवदत्त पडिक्कल और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों ने टीम के लिए कुछ समय तक अच्छा किया लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें भी बरक़रार रखा।

अपने होम ग्राउंड पर नहीं है बेहतर रिकॉर्ड

आरसीबी ने बाकी चैंपियन टीमों की तुलना में घर पर ज्यादा मैच गंवाएं हैं। आरसीबी का होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम है और यहां आरसीबी ने 86 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 40 में जीत और 40 में उसे हार मिली है। पांच मुकाबले बेनतीजा रहे है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो अपने होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम पर चेन्नई ने 61 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 43 में जीत और 18 में हार मिली है। मुंबई की बात करें तो वानखेड़े पर मुंबई इंडियंस ने 77 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 48 में जीत और 29 में हार मिली है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick