Cricket
T20 World Cup 2021: टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? दो पूर्व भारतीय ओपनर्स ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

T20 World Cup 2021: टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग? दो पूर्व भारतीय ओपनर्स ने लिया इस खिलाड़ी का नाम

टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा भारत के लिए ओपनिंग?
T20 World Cup 2021: भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया था, अब लीग के बाकी के बचे मैच यानी IPL 2021 Phase 2 को UAE में आयोजित कराया जाएगा. इसके अलावा भारत को इसी साल T20 World Cup 2021 […]

T20 World Cup 2021: भारत में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को बीच में ही रोकने पर मजबूर कर दिया था, अब लीग के बाकी के बचे मैच यानी IPL 2021 Phase 2 को UAE में आयोजित कराया जाएगा. इसके अलावा भारत को इसी साल T20 World Cup 2021 की भी मेजबानी करनी थी और 2016 के बाद होने वाले इस आईसीसी टूर्नामेंट को भी भारत से UAE और Oman में स्थानांतरित करने का फैसला ले लिया गया है.

मध्य पूर्व के इन दो देशों में अक्टूबर 18 से नवंबर 15 के बीच खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट का ये महा-मुकाबला खेला जाना है. बता दे कि इस वक्त भारत की दो टीमें दो अलग-अलग देशों में मौजूद है, जिसमें से एक टीम Virat Kohli की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है और दूसरी टीम Shikhar Dhawan की कप्तानी में श्रीलंका के दौरे पर है जहां उन्हें 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.

हाल ही में सम्पन्न हुए WTC Final में भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जीत हासिल करने में नाकाम रहा था और इसी के साथ एक बार फिर विराट कोहली एक आईसीसी ट्रॉफी के इतने करीब पहुंचने के बावजूद उसे हासिल करने में नाकाम रहे.

आगामी T20 World Cup में विराट के पास अपना ये सूखा खत्म करने का एक और मौका होगा. लेकिन किसी भी टूर्नामेंट या मैच को जीतने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण टीम कॉम्बिनेशन को माना जाता है. चयनकर्ताओं के सामने सितारों से भरे भारतीय पूल में से वो विनिंग कॉम्बिनेशन को निकालने की एक चुनौती है.

सिलेक्टर्स की इसी उलझन का जवाब भारत के दो पूर्व सलामी बल्लेबाजों – दीप दासगुप्ता और आकाश चोपड़ा ने अपने YouTube सेशन के दौरान देने की कोशीश की. टीम इंडिया के लिए Rohit Sharma के साथ ओपनिंग के लिए सबसे सही जोड़ीदार पूछे जाने के सवाल पर पूर्व खिलाड़ी दीप दासगुप्ता ने कहा कि अगर KL Rahul अपने पिछले साल वाले फॉर्म को बरकरार रखते हैं, जो उन्होंने IPL 2020 के दौरान भी दिखाया था तो वो उनकी पहला पसंद होंगे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा की विराट कोहली भी ओपनिंग कर सकते हैं क्योंकि कोहली ने ऐसी इच्छा भी जताई थी और वो बीच-बीच में IPL में RCB के लिए ओपनिंग करते आए है.

वहीं क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने Shikhar Dhawan और रोहित शर्मा को ओपनिंग पार्टनरशिप के लिए अपनी पहली पसंद बताया. जिसके बाद उनके अनुसार केएल राहुल दूसरी पसंद होने चाहिए और फिर वो Virat Kohli को तीसरे स्थान पर रखते है. इसके अलावा चोपड़ा ने पृथ्वी शॉ को भी एक अच्छा विकल्प बताया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से शॉ ने अपनी तकनीक पर काम किया है, जिससे उनकी बल्लेबाजी में काफी सुधार देखने को मिला है और युवा बल्लेबाज ने हाल ही में काफी रन भी जोड़े हैं.

ये भी पढ़ें – IPL New Teams Tender: BCCI के लिए आ रही है बंपर दिवाली, अक्टूबर तक तय होगी IPL की दो नई टीमें

Editors pick