Cricket
जब शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी धमकी- ‘गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर…

जब शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी धमकी- ‘गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर…

जब शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी धमकी- ‘गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर…
जब शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी धमकी- ‘गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर…-चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भारत के लिए खेले काफी समय हो गया। लेकिन वो एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य थे। उन्होंने तभी का एक किस्सा याद किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू […]

जब शोएब अख्तर ने रॉबिन उथप्पा को दी थी धमकी- ‘गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर…-चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को भारत के लिए खेले काफी समय हो गया। लेकिन वो एक समय भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य थे। उन्होंने तभी का एक किस्सा याद किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो गुवाहाटी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेल रहे थे। पाकिस्तान के लिए शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे। उथप्पा के साथ मैदान पर इरफान पठान थे। उन्होंने कहा, हमें मैच अपने पक्ष में करने के लिए जहां तक मुझे याद है 25 गेंद पर 12 रन चाहिए थे।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final: इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कैसे कर रहे ट्रेंनिंग? यहां जाने

उथप्पा ने कहा कि अगली गेंद लो फुल टॉस थी और मैंने गेंद पर चौका लगाया। तो उसके बाद हमें जीत के लिए 3 या 4 रन चाहिए थे और मैंने खुद से कहा, ‘यार, मुझे शोएब अख्तर के पास जाकर उसे मारना है। मुझे वह मौका कितनी बार मिलेगा?’ उन्होंने एक लंबी गेंद फेंकी और मैंने ऐसा ही किया और गेंद चार रन के ली गई और हमने मैच जीत लिया।

उन्होंने आगे कहा कि अगला मैच ग्वालियर में था। मुझे याद है कि हम डिनर कर रहे थे और किसी के रूम में गए थे। शोएब भाई भी वहां थे। वह मेरे पास आए और कहा कि रॉबिन अच्छा खेला। तुमने मेरी गेंदों को मारा लेकिन अगली बार ऐसा किया तो पता नहीं क्या होगा। तुम कदमों का इस्तेमाल करोगे तो मैं बीमर गेंद सीधा तुम्हारे सिर पर फेंक सकता हूँ। इसके बाद मैंने उनके खिलाफ कदमों का इस्तेमाल नहीं किया।

बता दें, इस सीजन आईपीएल में रॉबिन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। हालांकि उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। पिछले सीजन ये खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। उथ्पपा 2007 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए बॉलआउट मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा था। हालांकि वो भारत के लिए ज्यादा क्रिकेट नहीं खेल पाए। लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा है।

Editors pick