Cricket
West Indies Playing XI vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से विंडीज टीम के इरादे बुलंद, पहले वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग XI

West Indies Playing XI vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से विंडीज टीम के इरादे बुलंद, पहले वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग XI

West Indies Playing XI vs Ind: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीत से विंडीज टीम के इरादे बुलंद, पहले वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग XI IND vs WI Live
West Indies Playing XI vs Ind, West Indies xi: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Live) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st ODI) रविवार 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विंडीज […]

West Indies Playing XI vs Ind, West Indies xi: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Live) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला (IND vs WI 1st ODI) रविवार 6 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। विंडीज टीम हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज हराने के बाद भारत दौरे पर आई है। ऐसे में विंडीज टीम के इरादे बुलंद हैं। भारत के खिलाफ कप्तान पोलार्ड एक मजबूत टीम (West Indies Playing XI vs India) के साथ उतरेंग। मेहमान टीम की कोशिश पहला वनडे जीतकर भारत पर दबाव बनाने की होगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

इंग्लैंड को सीरीज हराकर आई है टीम
IND vs WI 1st ODI, IND vs WI Live, West Indies Playing XI vs India: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कई विंडीज खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। ऐसे में भारत दौरे पर यह खिलाड़ी भारत की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजी क्रम कुछ कमजोर हुआ है। भारतीय टीम के शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और नवदीप सैनी संक्रमित होने के कारण पहला वनडे नहीं खेलेंगे। ऐसे में मयंक अग्रवाल को वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालाँकि प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने इस बात की पुष्टि करदी है की इशान किशन उनके साथ पहले मैच में ओपनिंग करेंगे।

पहले वनडे के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
शाई होप, ब्रैंडन किंग, शमारह ब्रूक्स, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, अकील हुसैन।

ये भी पढ़ें: IND vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज टीम ने नरेंद्र स्टेडियम में शुरू किया अभ्यास, देखें ताजा तस्वीरें – Follow live updates

जेसन होल्डर
होल्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए। सीरीज के आखिरी मुकाबले में उन्होंने हैट्रिक लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। होल्डर ने 20वें ओवर में दूसरे से 5वें गेंद पर लगातार 4 विकेट झटके थे। इसके साथ ही वह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हैट्रिक लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए। अबतक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27 बार हैट्रिक बनी है और होल्डर दुनिया के 26वें गेंदबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है।

निकोलस पूरन
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चला। पूरन ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 41 की औसत और करीब 122 के स्ट्राइकरेट से 164 रन बनाए थे। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का पूरन का तोड़ निकालना होगा।

अकील हुसैन
इंग्लैंड वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में होल्डर के बाद हुसैन से सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 5 मुकाबलों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने दूसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से भी योगदान दिया था। हुसैन ने 16 गेंदों पर 44 रन की शानदार पारी खेली थी।

कीरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के कप्तान अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार पारियों में 69 रन बनाए। वहीं 4 विकेट भी अपने नाम किए।

वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, एनक्रुमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमारह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • दूसरा वनडे 9 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • तीसरा वनडे 11 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick