Cricket
WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले 3 हफ्तों की हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग के लिए सेट लुसिया पहुंचे विंडीज खिलाड़ी

WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले 3 हफ्तों की हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग के लिए सेट लुसिया पहुंचे विंडीज खिलाड़ी

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए सेंट लूसिया पहुंचे
WI vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक महिने के लंबे ब्रेक के बाद विंडीज खिलाड़ी सुरक्षित वापस सेंट लुसिया पहुंच गए हैं, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ 10 जून से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज खेलनी है. यहां वो तीन हफतों का कैंप करेंगे, हालांकि क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन या किरोन पोलार्ड […]

WI vs SA: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक महिने के लंबे ब्रेक के बाद विंडीज खिलाड़ी सुरक्षित वापस सेंट लुसिया पहुंच गए हैं, जहां उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ 10 जून से शुरु होने वाली टेस्ट सीरीज खेलनी है. यहां वो तीन हफतों का कैंप करेंगे, हालांकि क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो, निकोलस पूरन या किरोन पोलार्ड जैसे बड़े नाम इस कैंप का हिस्सा नहीं होंगे, खास कर जो स्थगित हुए IPL 2021 का हिस्सा रहे थे. वेस्ट इंडिज यहां द्विपक्षीय सीरीज में 11 साल बाद 2 टेस्ट और पांच टी20आई मैचों की सीरीज की मेजबानी करने जा रही है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज की तैयारियों के लिए क्रिकेट वेस्ट इंडिज सेलेशन पैनल ने सेट लुसिया में तीन हफ्तों तक चलने वाले हाई परफॉरमेंस रेड बॉल ट्रेनिंग कैम्प के लिए 30 सदस्य स्क्वाड के नाम का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 16 मई रविवार को होगी.

श्रीलंका सीरीज के एक महीने के ब्रेक के बाद हो रहे इस कैंप में उभरते हुए और टेस्ट खिलाड़ियों के लिए रेड बॉल के साथ अपनी कला को उभारने के लिए हाई परफॉरमेंस वातावरण तैयार किया गया है.

विंडीज की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जून में होने वाली आखिरी सीरीज के लिए हो रहे इस कैंप में दो ‘बेस्ट vs बेस्ट’ इंटर स्क्वाड मैच होंगे.

साल 2010 के बाद कैरेबियाई द्वीपों में होने वाले पहले द्विपक्षीय सीरीज के दोनों मैच डैरेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला 10 से 14 जून और दूसरा मुकाबला 18 से 22 जून के बीच खेला जाएगा.

CWI HIGH-PERFORMANCE TRAINING SQUAD:
Jermaine Blackwood, Nkrumah Bonner, Darren Bravo, Shamarh Brooks, John Campbell, Roston Chase, Rahkeem Cornwall, Keron Cottoy, Joshua Da Silva, Shannon Gabriel, Keon Harding, Jahmar Hamilton, Kavem Hodge, Chemar Holder, Shai Hope, Kyle Mayers, Obed McCoy, Preston McSween, Marquino Mindley, Shayne Moseley, Paul Palmer, Veerasammy Permaul, Anderson Phillip, Kieran Powell, Raymon Reifer, Jayden Seales, Nial Smith, Oshane Thomas, Hayden Walsh Jr., Jomel Warrican

ये भी पढ़ें – IPL 2021: स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर सहित अन्य 36 लोग पहुंचे ऑस्ट्रेलिया,कुआलालंपुर के रास्ते पहुंचे अपने देश

Editors pick