Cricket
WBBL: Harmanpreet और Rodrigues ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई जीत, Mandhana और Deepti ने सिडनी थंडर्स को किया निराश

WBBL: Harmanpreet और Rodrigues ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई जीत, Mandhana और Deepti ने सिडनी थंडर्स को किया निराश

WBBL: Harmanpreet Kaur और Jemimah Rodrigues ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दिलाई जीत, Smriti Mandhana और Deepti Sharma ने सिडनी थंडर्स को किया निराश
Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes in WBBL: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की दबाव में खेली गई 24 रन की नाबाद पारी और सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के 33 रन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने शनिवार को होबार्ट में महिला बिग बैश लीग (WBBL) मैच में मेजबान होबार्ट हरिकेंस को छह […]

Melbourne Renegades vs Hobart Hurricanes in WBBL: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की दबाव में खेली गई 24 रन की नाबाद पारी और सलामी बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के 33 रन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स ने शनिवार को होबार्ट में महिला बिग बैश लीग (WBBL) मैच में मेजबान होबार्ट हरिकेंस को छह विकेट से शिकस्त दी।

जीत के लिए 122 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोड्रिग्स और कप्तान सोफी मोलिनेक्स (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की। रोड्रिग्स ने दो चौके और एक छक्के समेत 33 रन की पारी के दौरान दूसरे विकेट के लिए कर्टनी वेब (31 रन) के साथ 68 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

हालांकि इसके बाद सात रन के अंदर तीन विकेट गिरने से टीम परेशानी में आ गई लेकिन हरमनप्रीत ने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 24 रन बनाकर चार गेंद शेष रहते हुए टीम को जीत दिला दी।

हरमनप्रीत ने गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 20 रन खर्च कर एक विकेट लिया। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर रिचा घोष को उस वक्त पवेलियन भेजा जब वह बड़े शॉट लगाने के बाद खतरनाक दिख रही थी।

रिचा ने 14 गेंद में एक छक्के और दो चौके की मदद से 21 रन बनाए थे।

Sydney Thunder vs Adelaide Strikers in WBBL: दिन के दूसरे मैच में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) अपनी टीम सिडनी थंडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उनकी टीम को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 30 रन से हराया।

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तहलिया मैकग्रा (42 रन) और मेडेलिन पन्ना (35 रन) की शानदार बल्लेबाजी से सात विकेट पर 140 रन बनाए।

दीप्ति इस दौरान सिडनी की सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुई। उन्होंने चार ओवर में 32 रन देकर एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते समय मंधाना (चार रन) और दीप्ति (चार रन) प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे और उनकी पूरी टीम 110 रन पर आउट हो गई।

कोविड-19 के खतरे के कारण दोनों मैचों को दर्शकों के बिना खेला गया था।

ये भी पढ़ें – IPL 2022 New Teams: दो नई टीमों के पास होगा ये खास मौका, ऑक्शन से पहले चुन सकते हैं बड़े प्लेयर्स

Editors pick