Cricket
WBBL-7: महिला बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगी Shafali Verma, Harmanpreet Kaur और कई भारतीय स्टार्स

WBBL-7: महिला बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगी Shafali Verma, Harmanpreet Kaur और कई भारतीय स्टार्स

WBBL-7: महिला बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगी Shafali Verma, Harmanpreet Kaur
WBBL-7: महिला बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगी Shafali Verma, Harmanpreet Kaur और कई भारतीय स्टार्स – युवा आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई में भारतीय महिला खिलाड़ियों की महिला बिग बैश लीग (WBBL-7) के आगामी सत्र के लिए काफी मांग है क्योंकि 14 अक्टूबर से शुरू हो रही इस टी20 लीग […]

WBBL-7: महिला बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगी Shafali Verma, Harmanpreet Kaur और कई भारतीय स्टार्स – युवा आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुआई में भारतीय महिला खिलाड़ियों की महिला बिग बैश लीग (WBBL-7) के आगामी सत्र के लिए काफी मांग है क्योंकि 14 अक्टूबर से शुरू हो रही इस टी20 लीग से पहले वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होंगी.

टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा गुरुवार को की गई. भारत सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन ODI, एक गुलाबी गेंद का टेस्ट और तीन टी20आई मुकाबले खेलेगा.

भारत महिला की टीम ऑस्ट्रेलिया में पहुंचने पर 14 दिन का क्वारंटाइन भी पूरा कर चुकी होगी और इससे टीम को उनसे करार करने में आसानी होगी.

सिडनी सिक्सर्स की टीम शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) के साथ करार को अंतिम रूप देने के करीब है.

क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur), दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और पूनम यादव की भी WBBL में मांग हो सकती है.

सिडनी सिक्सर्स की मैनेजर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान लिसा स्थालेकर ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “(शेफाली वर्मा) पर सभी की नजरें टिकी हैं, इसमें कोई शक नहीं है.”

उन्होंने कहा, “उसे ऑस्ट्रेलिया के हालात पसंद हैं, हमने टी20 विश्व कप में ऐसा देखा. प्रत्येक क्लब में कुछ जगह खाली होंगी और भारतीय खिलाड़ी इस भूमिका में फिट हो सकते हैं… मुझे यकीन है कि उनसे संपर्क हो रहा होगा.”

स्थालेकर ने कहा, “इससे मदद मिलेगी कि वे देश में होंगे और दो हफ्ते का क्वारंटाइन पहले ही पूरा कर चुके होंगे.”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बिग बैश प्रमुख एलिस्टेयर डॉबसन ने भरोसा जताया कि महामारी के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की सेवाएं मिलेंगी.

नोट – भाषा

ये भी पढ़ें – Shafali Verma, Sneh Rana को ‘ICC player of the month’ award के लिए किया गया नॉमिनेट

Editors pick