WBBL 2021: महिला बिग बैश के डेब्यू मैच में छाईं Shafali Verma, डायरेक्ट थ्रो देख वसीम जाफर भी हुए हैरान; Watch Video
WBBL 2021: महिला बिग बैश के डेब्यू मैच में छाईं Shafali Verma, डायरेक्ट थ्रो देख वसीम जाफर भी हुए हैरान; Watch Video-…

WBBL 2021: महिला बिग बैश के डेब्यू मैच में छाईं Shafali Verma, डायरेक्ट थ्रो देख वसीम जाफर भी हुए हैरान; Watch Video- वीमेन बिग बैश लीग 2021-22 (Women Big Bash League) सीजन की शुरुआत हो गई है। पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स टीम ने मेलबॉर्न स्टार्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। सिडनी सिक्सर्स में शामिल भारतीय स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी आज बिग बैश में डेब्यू किया (WBBL Indian Player)। मैच में शेफाली वर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सकी, और 8 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन शानदार फील्डिंग की वजह से शेफाली वर्मा इंटरनेट पर छा गई। शेफाली वर्मा ने डायरेक्ट थ्रो (Shafali Verma Direct Throw) कर एनाबेल को पवेलियन भेजा, इस थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर शेफाली की तारीफ में ये वीडियो शेयर किया।
WBBL 2021: शेफाली वर्मा का डायरेक्ट थ्रो, वसीम जाफर ने की तारीफ
मेलबोर्न स्टार्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 11 ओवरों में (बारिश के कारण) 1 विकेट खोकर 99 रन बनाए, और सिडनी सिक्सर्स के सामने 100 रनों का लक्ष्य दिया। मेलबोर्न की पारी में सिर्फ 1 विकेट गिरा, और वो भी गेंदबाज की वजह से नहीं बल्कि फील्डर शेफाली वर्मा की वजह से।
बल्लेबाज एनाबेल ने छठे ओवर की पांचवी गेंद पर सिंगल रन लेना चाहती थी, लेकिन मिड ऑन पर खड़ी शेफाली वर्मा ने गेंद को पकड़ते के साथ डायरेक्ट थ्रो कर विकेट्स को उड़ा दिया। इस शानदार थ्रो को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी ट्वीट करते हुए उनकी तारीफ की।
यह भी पढ़ें – T20 World Cup 2021 all Team Jersey- यहां देखिए सभी टीमों की जर्सी
What a throw! Welcome to the @WBBL, Shafali Verma ?@CommBank | #WBBL07 pic.twitter.com/X6mhtzwUp8
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 14, 2021
What a throw @TheShafaliVerma ? ?#WBBL2021 pic.twitter.com/2GQveWQN2Z
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 14, 2021
Also Read – BCCI official confirms, Rahul Dravid set to take charge of Team India for New Zealand series