‘Lion King’ के इस सीन को हार्दिक पांड्या और नताशा ने किया रीक्रिएट, देखें Video
‘Lion King’ के इस सीन को हार्दिक पांड्या और नताशा ने किया रीक्रिएट, देखें Video : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार…

‘Lion King’ के इस सीन को हार्दिक पांड्या और नताशा ने किया रीक्रिएट, देखें Video : भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मंगलवार को इंस्टाग्राम के जरिए एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें वे खुद थे और उनकी पत्नी नताशा स्टेंकोविच थीं. दोनों ने मिल कर फिल्म द लायन किंग का एक सीन रीक्रिएट किया था. ये वीडियो पिछले साल नताशा ने पहले शेयर की थी और अब आज हार्दिक ने भी इसे शेयर किया है.
नताशा लिपस्टिक को अपने अंगूठे पर घिसती हैं और लेकर जा कर अपना अंगूठा हार्दिक के माथे पर लगा देती हैं. बैकग्राउंड में ‘सिंबा’ बोलता है.
View this post on Instagram
इस पर नताशा ने कमेंट किया, उन्होंने इस पर कई हर्ट इमोजी बनाए. आपको बता दें कि जब नताशा ने ये वीडियो पिछले साल शेयर किया था तब उन्होंने कैप्शन लिखा था, “सबसे क्यूट सिंबा जिसे मैं जानती हूं.” पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधा ये कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है.
हाल ही में नताशा स्टेनकोविच ने इंस्टाग्राम पर अपनी पूल के अंदर की एक तस्वीर शेयर की थी. ब्लैक कलर की स्टाइलिश बिकनी और मैचिंग सनग्लासेस पहने नताशा ने अपनी थ्रोबैक तस्वीर को “गुड टाइम एंड टैन लाइन्स” के रूप में कैप्शन दिया.
हार्दिक पांड्या ने इस पोस्ट पर कमेंट किया था. भारत के हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए लाल दिल और आग वाले इमोजी का इस्तेमाल किया.