Cricket
WATCH: Asif Ali ने लंबा छक्का लगाकर गलती से अपने ही कार का शीशा तोड़ा, वायरल हुआ बल्लेबाज का Video

WATCH: Asif Ali ने लंबा छक्का लगाकर गलती से अपने ही कार का शीशा तोड़ा, वायरल हुआ बल्लेबाज का Video

WATCH: आसिफ अली ने लंबा छक्का लगाकर गलती से अपने ही कार का शीशा तोड़ा, वायरल हुआ बल्लेबाज का रिएक्शन
WATCH: आसिफ अली (Asif Ali) ने लंबा छक्का (Six) लगाकर गलती से अपने ही कार का शीशा तोड़ा, वायरल हुआ बल्लेबाज का रिएक्शन (Viral Video) – कोई भी क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों और हर क्रिकेट प्रशंसक को बड़े-बड़े छक्के लगते हुए देखने में बड़ा मजा आता है लेकिन कभी-कभी, छक्के का परिणाम उतना खुश […]

WATCH: आसिफ अली (Asif Ali) ने लंबा छक्का (Six) लगाकर गलती से अपने ही कार का शीशा तोड़ा, वायरल हुआ बल्लेबाज का रिएक्शन (Viral Video) – कोई भी क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों और हर क्रिकेट प्रशंसक को बड़े-बड़े छक्के लगते हुए देखने में बड़ा मजा आता है लेकिन कभी-कभी, छक्के का परिणाम उतना खुश करने वाला नहीं होता. उस समय जब स्टेडियम में मौजूद किसी व्यक्ति को गेंद लगी हो, या स्टेडियम से सटे हाईवे पर किसी व्यक्ति को लगी हो और कभी स्टेडियम के पास पार्किंग में खड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचा हो. कई मैचों में हमने ऐसा होता हुए देखा है. वहीं रविवार को एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान एक विचित्र घटना देखने को मिली जब बल्लेबाज ने छक्का मारकर अपने ही कार का शीशा तोड़ दिया.

Asif Ali Six Viral Video:

बल्लेबाज आसिफ अली (Asif Ali) ने एक क्लब क्रिकेट मैच के दौरान फाइन लेग बाउंड्री पर छक्का लगाया, हालांकि, गेंद सीधे उनकी ही कार की विंडस्क्रीन से टकरा गई. आमतौर पर, बल्लेबाज द्वारा छक्का मारने के बाद गेंदबाज के सिर पर हाथ होता है, हालांकि, इस बार बल्लेबाज़ खुद था, जब उसे एहसास हुआ कि उसने जो बड़ा छक्का लगाया है, उससे उसकी अपनी गाड़ी को नुकसान हो गया है.

ये भी पढ़ें- WTC Final: नासिर हुसैन भी हुए बीजे वाटलिंग की विकेटकीपिंग के फैन, देखिए ICC द्वारा शेयर वीडियो में उन्होंने क्या कहा

कुछ साल पहले ऐसा ही वाकया हुआ था जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जेसी राइडर ने कमेंटेटर इयान स्मिथ की कार को नुकसान पहुंचाया था. स्मिथ ने कहा, “वह मैदान से बाहर गया, वह चला गया है, स्मिथ ने कहा कि जब राइडर ने गेंद को हवा में भेजा. “यह मेरी कार पर है! यह है! मुझे लगता है कि यह मेरी कार को मारा! ओह, ओह, नहीं.”

Editors pick