Cricket
Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, Anil Kumble बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच; 4 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान से हुआ था भयंकर विवाद

Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, Anil Kumble बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच; 4 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान से हुआ था भयंकर विवाद

Virat Kohli, Anil Kumble, Team india new coach, Anil kumble-virat kohli, Anil Kumble new coach
Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, Anil Kumble बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच; 4 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान से हुआ था भयंकर विवाद- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप टी20 के बाद रवि शास्त्री, […]

Virat Kohli की मुश्किलें बढ़ीं, Anil Kumble बन सकते हैं भारतीय टीम के नए कोच; 4 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान से हुआ था भयंकर विवाद- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप टी20 के बाद रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर का कार्यकाल समाप्त होने वाला है। अब बीसीसीआई एक बार फिर से मुख्य कोच की भूमिका निभाने के लिए अनिल कुंबले से संपर्क करने के लिए तैयार है। बता दें, पूर्व कप्तान और महान लेग स्पिनर कुंबले ने कोहली के साथ गंभीर मतभेदों की रिपोर्ट सामने आने के बाद 2017 में कोच का पद छोड़ने का फैसला किया था। Virat Kohli, Anil Kumble, Team india new coach, Anil kumble-virat kohli, Anil Kumble new coach

ये भी पढ़ें- CSK vs MI IPL 2021: पिछले पांच मैचों में Chennai Super Kings को नाकों चने चबवा चुका है Mumbai Indians, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

चार साल पहले कुंबले के कोच पद छोड़ने के तुरंत बाद कोहली ने बीसीसीआई और उस समय पूर्व सीएजी विनोद राय की अगुवाई वाली एक समिति से शास्त्री को नए कोच के रूप में टीम से जोड़ने के लिए सिफारिश भी की थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य पैनल की सिफारिशों के बाद कुंबले को वापस लाने की चर्चा शुरू हो गई है।

बीसीसीआई को लगता है कि टीम को एक नए कोच की आवश्यकता है। कोहली के फैसले के बाद गुरुवार को अपनी प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि बोर्ड के पास टीम इंडिया के लिए एक स्पष्ट रोडमैप है।

ऐसा माना जाता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली चाहते थे कि कुंबले 2017 में कोहली के साथ मतभेद के बावजूद टीम इंडिया के कोच बने रहें। उस समय गांगुली बीसीसीआई की क्रिकेट सुधार समिति के सदस्य थे।

कुंबले को कोच के रूप में जून 2016 में नियुक्त किया गया था। भारत 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा। उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। कुंबले वर्तमान में आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के  मुख्य कोच हैं।

ये भी पढ़ें- Pakistan Cricket पर फिर छाया आतंकी साया, 18 साल बाद पहुंची New Zealand Team ने सुरक्षा के कारण दौरा रद्द किया, जानिए क्या है मामला

हालांकि, जयवर्धने की रुचि श्रीलंकाई टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी को कोचिंग देने की है। वहीं, एक भारतीय कोच कोई अन्य क्रिकेट असाइनमेंट नहीं ले सकता है। बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार किसी भी व्यक्ति को एक समय में दो पदों पर रहने की अनुमति नहीं है।

यदि कुंबले बोर्ड में आने के लिए सहमत होते हैं तो उन्हें अपने आईपीएल असाइनमेंट को छोड़ना होगा। बता दें, कुंबले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति के प्रमुख भी हैं।

जब कुंबले को पहली बार 2016 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। उसके कुछ ही दिनों के बाद कोहली और कुंबले के बीच दरारें दिखाई देने लगीं थी। कुंबले ने अपने त्याग पत्र में इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया था कि कोहली को उनकी “शैली” के बारे में आपत्ति थी। Virat Kohli, Anil Kumble, Team india new coach, Anil kumble-virat kohli, Anil Kumble new coach

Editors pick