Cricket
कोरोना का कहर: विराट कोहली ने ली वैक्सीन, लोगों से की ये अपील

कोरोना का कहर: विराट कोहली ने ली वैक्सीन, लोगों से की ये अपील

कोरोना का कहर: विराट कोहली ने ली वैक्सीन, लोगों से की ये अपील
कोरोना का कहर: विराट कोहली ने ली वैक्सीन, लोगों से की ये अपील: देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। ऐसे में सभी वैक्सीन ले रहे हैं। खेल जगत के भी कई सितारों ने वैक्सीन ले ली है और वे जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे भी […]

कोरोना का कहर: विराट कोहली ने ली वैक्सीन, लोगों से की ये अपील: देश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक साबित हो रही है। ऐसे में सभी वैक्सीन ले रहे हैं। खेल जगत के भी कई सितारों ने वैक्सीन ले ली है और वे जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे भी वैक्सीन लें।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी वैक्सीन ले ली है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसकी तस्वीर लगाई और लिखा, “कृपया कर के जितना जल्दी हो सके वैक्सीन ले लें. सुरक्षित रहें.”

ये भी पढ़ें- दुखद: पीयूष चावला पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ कोरोना से निधन

आज दिन में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह ने भी वैक्सीन ली है. उन्होंने सेल्फ क्लिक कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इशांत ने कैप्शन लिखा, “वैक्सीनेशन डन. आवश्यक कार्यकर्ताओं का शुक्रगुजार और आभारी हूं. सुविधा और प्रबंधन को देख कर खुश हूं. चलिए जल्द से जल्द लोग वैक्सीन ले लीजिए.”

प्रतिमा ने भी यही तस्वीर शेयर कर ऐसा ही कैप्शन लिखा.

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है, इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी. अजिंक्य रहाणे ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए का अपना एक फोटो शेयर किया, और लिखा – मैंने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज आज लगवा लिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा, अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के लिए एलिजिबल हैं, तो वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.

आईपीएल में इस सीजन कोहली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। लेकिन कोरोना के कारण आईपीएल को स्थगित करना पड़ा। कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं किया है।

Editors pick