Cricket
WTC Final से पहले भारत की बढ़ी परेशानी, विराट कोहली चोटिल हुए

WTC Final से पहले भारत की बढ़ी परेशानी, विराट कोहली चोटिल हुए

WTC Final से पहले भारत की बढ़ी परेशानी, विराट कोहली चोटिल हुए
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला अगले महीने 7 जून से खेला जाएगा। जो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल, गुजरात के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग के आखिरी मुकाबले में विराट […]

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला अगले महीने 7 जून से खेला जाएगा। जो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंग्लैंड के द ओवल में खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारत की मुश्किल बढ़ गई है। दरअसल, गुजरात के खिलाफ रविवार को खेले गए लीग के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। इस दौरान कोहली के घुटने में चोट लगी थी। फिलहाल, आरसीबी टीम लीग से बाहर हो गई

अगले महीने 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल का मुकाबला खेला जाना है। उससे पहले कोहली की चोट ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि, मौजूदा समय में कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जिससे भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी फॉर्म से फायदा मिल सकता है।

WTC Final से पहले भारत की बढ़ी परेशानी, विराट कोहली चोटिल हुए
WTC Final से पहले भारत की बढ़ी परेशानी, विराट कोहली चोटिल हुए

गौरतलब है कि गुजरात की पारी के दौरान 15वें ओवर में विजय शंकर का कैच लपकने के समय कोहली अपने घुटने में चोट लगा बैठे। कोहली को जैसे ही घुटने में चोट लगी थी उसके बाद फीजियो तुरंत मैदान पर अंदर आ गया था। इसके बाद कोहली को मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं अब उनकी चोट पर आरसीबी के कोच संजय बांगर ने कहा कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है।

संजय बांगर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हां उनके घुटने में थोड़ी चोट लगी है लेकिन वो ज्यादा गंभीर नहीं है। इसके साथ ही इंग्लैंड में डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी 3 बैच में वहां के लिए रवाना होंगे। जबकि कोचिंग स्टाफ 23 मई को रवाना होगा। साथ ही इसमें विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, सिराज और उमेश यादव के जाने की भी उम्मीद है।

Editors pick