Cricket
Virat Kohli Resigns: कोहली का विराट फैसला! IPL 2021 से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

Virat Kohli Resigns: कोहली का विराट फैसला! IPL 2021 से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट

Virat Kohli Resigns, Virat Kohli steps down as T20 captain, Virat Kohli step down, Virat Kohli quits T20 captaincy, Virat Kohli T20 captaincy, BCCI, Rohit Sharma
Virat Kohli Resigns: कोहली का विराट फैसला! IPL 2021 से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से ठीक पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इंग्लैंंड दौरे के ठीक बाद से ही यह खबर सामने […]

Virat Kohli Resigns: कोहली का विराट फैसला! IPL 2021 से पहले भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, वर्ल्ड कप होगा आखिरी टूर्नामेंट- भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शुरू होने से ठीक पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी है। इंग्लैंंड दौरे के ठीक बाद से ही यह खबर सामने आने लगी थी कि वो छोटे फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। विराट ने गुरुवार (16 सितंबर) को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। कोहली ने इस बारे में मुख्य कोच रवि शास्त्री और सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा से बात की है। अगला कप्तान कौन होगा इसके बारे में टी20 वर्ल्ड कप के बाद घोषणा हो सकती है। हालांकि, माना जा रहा है कि रोहित शर्मा कप्तान बनेंगे। Virat Kohli steps down as T20 captain, Virat Kohli step down, Virat Kohli quits T20 captaincy, Virat Kohli T20 captaincy, BCCI, Rohit Sharma- follow hindi.insidesport.in

Virat Kohli Resigns, Virat Kohli steps down as T20 captain: विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ते हुए लिखा, ‘‘मुझे न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने का बल्कि मेरी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम की नेतृत्व करने का भी सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया है। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था। साथी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय जिन्होंने हमारे लिए जीत की प्रार्थना की।’’

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Resign: MS Dhoni के बाद टी-20 में दूसरे सफल भारतीय कप्तान विराट कोहली, जानिए वर्ल्ड में किस नंबर पर काबिज

विराट ने आगे लिखा, ‘‘वर्कलोड को समझना बहुत महत्वपूर्ण बात है और पिछले 8-9 सालों से तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए अत्यधिक वर्कलोड को समझते हुए और 5-6 सालों से लगातार कप्तानी करते हुए मुझे यह लगता है कि टेस्ट और वनडे में कप्तानी करने के लिए खुद को समय देने की जरूरत है। मैंने टी20 कप्तान के रूप में टीम को सब कुछ दिया है और मैं बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़कर टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा।’’ Virat Kohli step down, Virat Kohli quits T20 captaincy, Virat Kohli T20 captaincy, BCCI, Rohit Sharma- follow hindi.insidesport.in

Virat Kohli Resigns, Virat Kohli steps down as T20 captain: कोहली ने कहा, ‘‘बेशक, इस निर्णय पर पहुंचने में बहुत समय लगा। मेरे करीबी लोगों, रवि भाई (रवि शास्त्री )और रोहित (रोहित शर्मा), जो कि नेतृत्व समूह का अनिवार्य हिस्सा रहे हैं, से चर्चा करने के बाद यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 कप्तान के रूप में पद तो छोड़ने का फैसला किया है। मैंने सचिव श्री जय शाह और BCCI के अध्यक्ष श्री सौरव गांगुली सहित सभी चयनकर्ताओं से इस बारे में बात की है। मैं अपनी क्षमता के मुताबिक आगे भारतीय क्रिकेट और भारतीयों की सेवा करना जारी रखूंगा।’’

ये भी पढ़ें- Virat Kohli Resigns: विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर खेल जगत ने यूं दी प्रतिक्रिया, देखिए किसने क्या कहा

विराट कोहली ने 2017 में पहली बार टी20 की कप्तानी की थी। उसके बाद 45 मैचों में टीम का नेतृत्व किया। भारत को उनकी कप्तानी में 27 मैचों में जीत मिली और 14 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच टाई रहे और दो में नतीजा सामने नहीं आया। Virat Kohli step down, Virat Kohli quits T20 captaincy, Virat Kohli T20 captaincy, BCCI, Rohit Sharma- follow hindi.insidesport.in

Editors pick