Cricket
Virat Kohli ODI Captaincy: वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

Virat Kohli ODI Captaincy: वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

Virat Kohli ODI Captaincy: वनडे कप्तान के रूप में Virat Kohli की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, Virat Kohli ODI record, ind tour of sa, ind vs sa
Virat Kohli ODI Captaincy: Ind Tour of SA: विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे कप्तान बने रहेंगे या नहीं (Virat Kohli ODI Captaincy) इस पर इस सप्ताह फैसला हो जाएगा। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों […]

Virat Kohli ODI Captaincy: Ind Tour of SA: विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे कप्तान बने रहेंगे या नहीं (Virat Kohli ODI Captaincy) इस पर इस सप्ताह फैसला हो जाएगा। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति साउथ अफ्रीका के आगामी दौरे के लिये टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि साउथ अफ्रीका में कोविड-19 का नया वेरिएंट पाये जाने के बावजूद अभी दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। हालांकि बीसीसीआई अधिकारियों द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

एक गुट चाहता कोहली कप्तान रहें
Virat Kohli ODI Captaincy-Virat Kohli: वर्ष 2022 में अधिकतर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे, जिसमें आस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप भी शामिल है। वर्तमान कार्यक्रम के अनुसार अगले सात महीने में भारत को केवल नौ वनडे खेलने हैं जिनमें से छह विदेश (तीन दक्षिण अफ्रीका और तीन इंग्लैंड) में खेले जाएंगे। बीसीसीआई में एक गुट कोहली को वनडे कप्तान बनाये रखने का पक्षधर है।

टी20 और वनडे का एक कप्तान
Virat Kohli ODI record-ind tour of sa-ind vs sa: वहीं बोर्ड के अंदर एक दूसरा गुट भी है जो चाहता है कि टी20 और वनडे दोनों की कप्तानी एक ही खिलाड़ी को सौंपी जाए। ताकि रोहित शर्मा को 2023 वनडे विश्व कप के लिये अच्छी तैयारी करने का मौका मिल सके। माना जा रहा है कि इस मामले में आखिरी निर्णय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह लेंगे।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 2nd Test: दूसरे टेस्ट में Virat Kohli के लिए जगह खाली कौन करेगा? पारस म्हाम्ब्रे ने Shreyas Iyer के बाहर होने के दिए संकेत

कोहली का वनडे रिकॉर्ड
Virat Kohli ODI Captaincy-Virat Kohli: वनडे में कोहली का काफी शानदार रिकॉर्ड है। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत के लिए 95 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्हें 65 में जीत और 27 में हार का सामना करना पड़ा। वहीं कोहली ने अब तक 254 वनडे मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने 12 हजार 169 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 183 है। कोहली ने वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick