Virat Kohli के रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर का डर, लिखा- हम सभी बल्लेबाज बहुत दूर

Virat Kohli के रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर का डर, लिखा- हम सभी बल्लेबाज बहुत दूर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली…

Virat Kohli के रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर का डर, हम सभी बल्लेबाज बहुत दूर
Virat Kohli के रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर का डर, हम सभी बल्लेबाज बहुत दूर

Virat Kohli के रिकॉर्ड पर डेविड वार्नर का डर, लिखा- हम सभी बल्लेबाज बहुत दूर: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की धौंस पूरी दुनिया में है, जो उनके बड़े बड़े रिकार्ड्स के कारण है. विराट कोहली के सामने अच्छे अच्छे गेंदबाज पानी भरते हुए नजर आते हैं, या यूं कहें कि उनकी बल्लेबाजी का तोड़ ढूंढना बहुत मुश्किल है. लेकिन सिर्फ गेंदबाज ही नहीं बल्कि विराट कोहली से बल्लेबाज भी खौफ ही।खाते हैं, क्योंकि उनके कुछ रिकार्ड्स ऐसे हैं जिसे तोड़ना फिलहाल कुछ सालों में तो कतई संभव नहीं है.

ऐसे ही विराट एक रिकॉर्ड को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाज डेविड ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, ये रिकार्ड्स था कि वर्तमान में खेल रहे प्लेयर्स में से सबसे ज्यादा शतक किस बल्लेबाज के नाम है. आपको पता ही है कि वर्तमान में तो विराट कोहली ही अव्वल स्थान पर है, लेकिन डेविड वार्नर इस मामले में दूसरे नम्बर पर है लेकिन उन दोनों के शतकों का अंतर इतना है कि खुद डेविड वार्नर परेशान होंगे.

यह भी पढ़ें- गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार की पहली फोटो आई सामने, दिल्ली पुलिस स्पेशल टीम ने साथियों को भी पकड़ा

शतकों के मामले में विराट कोहली अव्वल

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 70 शतक है, उन्होंने वनडे में 43 बार जबकि टेस्ट क्रिकेट में 27 बार शतक जड़ा है. अब बात करते हैं दूसरे नम्बर के बल्लेबाज डेविड वार्नर की, तो आपको बता दें कि दोनों के बीच 27 शतकों का अंतर है. डेविड वार्नर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कुल 43 शतक जड़े हैं, जो विराट कोहली के वनडे शतक के बराबर है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डेविड वार्नर ने लिखा, यह कहना गलत नहीं होगा कि हम विराट को इस मामले में पकड़ नहीं सकते.

विराट कोहली क्रिकेट करियर

विराट कोहली के शतकों की बात करें तो वर्तमान में खेल रहे प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली तब बने हुए हैं, जब पिछले 2 वर्ष से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं आया है. विराट कोहली ने अब तक 91 टेस्ट मैचों में 7490 रन बनाए हैं तो वहीं 254 वनडे मैचों में 12169 रन. वह सबसे तेज 12 हजार रन पूरे करने वाले प्लेयर भी बने थे. वहीं टी20 में विराट के बल्ले से अब तक कोई शतक नहीं आया है, इस छोटे फॉर्मेट में उन्होंने 89 मैचों में 3159 रन बनाए हैं.

Share This: