Cricket
WTC Final 2023 से पहले विराट कोहली कर रहे जमकर प्रैक्टिस, शेयर की तस्वीर

WTC Final 2023 से पहले विराट कोहली कर रहे जमकर प्रैक्टिस, शेयर की तस्वीर

WTC Final 2023 से पहले विराट कोहली कर रहे जमकर प्रैक्टिस, शेयर की तस्वीर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला अगले महीने 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल, आईपीएल से हटते ही उन्होंने इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरु कर दी […]

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला अगले महीने 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने तैयारी शुरु कर दी है। दरअसल, आईपीएल से हटते ही उन्होंने इंग्लैंड में प्रैक्टिस शुरु कर दी है। कोहली ने आईपीएल में जिस तरह का प्रदर्शन किया कहीं न कहीं कंगारू टीम उससे खौफजदा होगी। इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी कोहली अपने बल्ले से कमाल दिखा चुके हैं। वहीं अपने प्रैक्टिस की तस्वीर उन्होंने खुद शेयर की है।

दरअसल, विराट कोहली ने अपने इस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें से एक में कोहली नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। साथ ही इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “द वाईट्स”

https://www.instagram.com/p/CsvOHMftwLf/?igshid=MTc4MmM1YmI2Ng==

वहीं इन दिनों कोहली शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल के इस सीजन में वो काफी आक्रामक दिखाई दिए। जिसके बाद उन्होंने कई अर्धशतक लगाए, आरसीबी के लिए बैक टू बैक शतक जड़ने के बाद उन्होंने कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है।

आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होंने 6 फिफ्टी और 2 शतक लगाए। हालांकि, कोहली आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में नाकामयाब रहे। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि फाइनल में कोहली की फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।

वहीं इसी साल खेले गई भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में विराट कोहली ने टेस्ट में शतकों का सूखा खत्म किया है। इस दौरान उन्होंने 364 गेंद में 15 चौकों की मदद से 186 रन ठोके। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम और उनके फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कोहली डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी शानदार पारी खेलेंगे।

Editors pick