Cricket
Virat kohli captaincy: T-20 World Cup में अगर भारत हारा तो जाएगी Virat kohli की कप्तानी- Report

Virat kohli captaincy: T-20 World Cup में अगर भारत हारा तो जाएगी Virat kohli की कप्तानी- Report

Virat Kohli captaincy, T20 World Cup, sourav ganguly, bcci, Virat kohli
Virat kohli captaincy: T-20 World Cup में अगर भारत हारा तो जाएगी Virat kohli की कप्तानी- Report- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ICC tournaments में खराब कप्तानी को लेकर बीसीसीआई उनसे काफी नाखुश चल रही है। खासकर अभी हाल ही में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन […]

Virat kohli captaincy: T-20 World Cup में अगर भारत हारा तो जाएगी Virat kohli की कप्तानी- Report- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ICC tournaments में खराब कप्तानी को लेकर बीसीसीआई उनसे काफी नाखुश चल रही है। खासकर अभी हाल ही में हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद ये नराजगी और ज्यादा बढ़ गई है। बता दें, कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 2017 का Champions Trophy, 2019 का ODI World Cup और इस साल खेले गए World Test Championship के final की ट्रॉफी जीतने में नाकामयाब रही है। Virat Kohli captaincy, T20 World Cup, sourav ganguly, bcci, Virat kohli

ये भी पढ़ें- IPL 2021: केविन पीटरसन ने ट्वीट करके पूछा मिलियन डॉलर का सवाल- ‘मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद अब IPL के लिए कैसे उपलब्ध होंगे खिलाड़ी’

सूत्र ने यह भी बताया है कि उस दौरान कुलदीप यादव को लेकर भी चर्चा हुई थी। अधिकारियों को लगा था कि 2019 विश्व कप के बाद कुलदीप को जिस तरह से कम मौके दिए गए और टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया वह सही नहीं था।

उस बैठक में एक अधिकारी द्वारा सभी प्रारूपों (टी20, वनडे और टेस्ट) में अलग-अलग कप्तान बनाने का सुझाव दिया था। जबकि एक अन्य सदस्य ने टेस्ट और सीमित ओवरों के प्रारूपों (टी-20, वनडे) में दो कप्तान बनाने का सुझाव दिया था। वहीं, एक तीसरे अधिकारी ने यह भी प्रस्ताव रखा था कि विश्व कप से पहले कप्तान बदलने का यह सही समय नहीं है।

बता दें, टी-20 विश्व कप के लिए कोच रवि शास्त्री के होने के बावजूद महेंद्र सिंह धौनी को मेंटर बना कर भेजना। यह साफ दिखाता है कि बीसीसीआइ अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप को हर कीमत पर जीतना चाहती है। साथ ही इससे पहले हुई बड़ी गलतियों को भी दोहराने के मुड में नहीं है। Virat Kohli captaincy, T20 World Cup, sourav ganguly, bcci, Virat kohli, bcci

 

Editors pick