Cricket
विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड
विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इन 10 सालों में कोहली का कद एक खिलाड़ी और कप्तान […]

विराट ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 10 साल, जानें ‘किंग कोहली’ के दस अनोखे और रोचक रिकॉर्ड- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। इन 10 सालों में कोहली का कद एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में लगातार बढ़ा है। वह भारत के लिए छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। साथ ही अपनी प्रतिभा से उन्होंने धोनी और सौरव गांगुली जैसे दिग्गज कप्तानों को भी पिछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- ICC WTC Final, Ind vs NZ Day 3: क्या तीसरे दिन काइल जैमीसन की खतरनाक गेंदो से बच पाएंगे भारतीय बल्लेबाज?

विराट कोहली सभी प्रमुख ICC आयोजनों- ICC T20 विश्व कप, ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, ICC विश्व कप फाइनल, ICC चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

Virat Kohli- भारतीय कप्तान का पहला टेस्ट अर्धशतक (52 बनाम वेस्टइंडीज, 2011) – विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने चौथे टेस्ट में पहला अर्धशतक बनाया था। कोहली की उम्र तब 22 साल की थी। उस समय कोहली नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते थे। 

Virat Kohli completes 10 years in Test Cricketपहला टेस्ट शतक (116 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012)- दिल्ली के इस जांबाज खिलाड़ी को अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 8वें टेस्ट में ही पहला शतक जड़ दिया था।ये शानदार शतक ऑस्ट्रेलिया में आया था। दुर्भाग्य से भारत ये टेस्ट हार गया था।

चीकू नाम से मशहूर इस शानदार बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में 7,500 से ज्यादा रन बना लिए हैं। वो भारत के लिए टेस्ट में छठे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

कोहली के नाम भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन भी हैं। कप्तान के रूप में इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 60 टेस्ट में 58.61 की औसत से 5392 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतक भी शामिल है।

Test Cricket- विराट भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 92 मैचों में 27 शतक जड़े हैं। उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर (34), राहुल द्रविड़ (36) और सचिन तेंदुलकर (51) हैं।

कोहली के नाम भारत के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा दोहरे शतक हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7 दोहरे शतक लगाए हैं।

विराट टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 59.01 के जीत प्रतिशत के साथ 60 टेस्ट मैचों में 34 मैच जीते हैं। वह जीत प्रतिशत के मामले में सिर्फ रिकी पोंटिंग (62.33) से ही पीछे हैं। पोंटिंग ने 77 मैचों में 48 टेस्ट जीते हैं।

भारत के सबसे सफल कप्तान के नाम एक कैलेंडर साल में दो बार सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2018 में 1322 और 2016 में 1215 रन बनाए हैं।

विराट कोहली के नाम टेस्ट क्रिकेट में 9 मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड हैं। उनसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15) और सनथ जयसूर्या (11) ने जीते हैं।

Editors pick