Cricket
ICC के आचार संहिता का किया उल्लंघन, अब तसकीन और मुजरबानी को भरना होगा जुर्माना

ICC के आचार संहिता का किया उल्लंघन, अब तसकीन और मुजरबानी को भरना होगा जुर्माना

ICC के आचार संहिता का किया उल्लंघन, अब तसकीन और मुजरबानी को भरना होगा जुर्माना
ICC के आचार संहिता का किया उल्लंघन, अब तसकीन और मुजरबानी को भरना होगा जुर्माना : बांग्लादेश के खिलाड़ी तसकीन अहमद (Taskin Ahmed) और ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को जुर्माना भरना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उन दोनों ने ICC आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया है। बता दें कि उन्होंने आचार […]

ICC के आचार संहिता का किया उल्लंघन, अब तसकीन और मुजरबानी को भरना होगा जुर्माना : बांग्लादेश के खिलाड़ी तसकीन अहमद (Taskin Ahmed) और ज़िम्बाब्वे के तेज गेंदबाज मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को जुर्माना भरना होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, उन दोनों ने ICC आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया है। बता दें कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन हरारे में वन-ऑफ टेस्ट के दूसरे दिन किया। इसके बाद अब उन्हें अपनी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माने के तौर पर देना होगा।

ICC के आचार संहिता के आर्टिकल 2.1.12 के अनुसार कोई भी खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच के दौरान दूसरे खिलाड़ी, अंपायर या किसी भी अन्य व्यक्ति के साथ कोई भी अनुचित शारीरिक संपर्क नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें – ओलंपिक से पहले बोले हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह, मां के बिना ये सब मुमकिन नहीं होता :

गुरुवार को बांग्लादेश की फर्स्ट इनिंग के 85वीं ओवर में यह घटना हुई। जब मुजरबानी (Blessing Muzarabani) ने तसकीन (Taskin Ahmed) के सामने बॉल फेंका, तब दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे के सामने गुस्से से आए और दोनों के बीच अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ। हालांकि बाद में दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती मान ली और पैनल के फैसले को भी स्वीकार लिया। हालांकि दोनों के रिकॉर्ड में एक-एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ दिया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि जब 24 महीने के समय-अंतराल में किसी खिलाड़ी को चार या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तब उनके पॉइंट्स सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल जाते हैं। इसके बाद खिलाड़ी को बैन कर दिया जाता है। दो सस्पेंशन पॉइंट्स से खिलाड़ी एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी-20 से बैन हो जाता है। इसका मतलब होता है कि इन तीनों में से जो भी सीरीज पहले खेली जाने वाली है, उससे उस खिलाड़ी को बैन कर दिया जाता है।

ये भी पढ़ें – हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, इंग्लैंड टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, Follow Live Update

Editors pick