दो साल बाद विजय शंकर ने अंबाती रायडू के ‘3D Tweet’ पर तोड़ी चुप्पी
दो साल बाद विजय शंकर ने अंबाती रायडू के ‘3D Tweet’ पर तोड़ी चुप्पी : एक समय था जब 2019 वर्ल्ड कप…

दो साल बाद विजय शंकर ने अंबाती रायडू के ‘3D Tweet’ पर तोड़ी चुप्पी : एक समय था जब 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे स्थान के लिए अंबाती रायडू को नंबर-1 बल्लेबाज माना जाता था. हालांकि फैंस उस वक्त काफी निराश हुए जब 2019 वर्ल्ड कप के लिए रायडू की जगह पर विजय शंकर को मौका दिया गया उसके बाद अंबाती रायडू ने एक ट्वीट किया था जो 3डी ट्वीट के नाम से मशहूर हुआ था, विजय शंकर को उनकी थ्री डायमेंशनल एबिलिटीज के लिए चुना गया था, ये सेलेक्टर्स ने कहा था. जिसके बाद रायडू ने ट्वीट किया था.
Just Ordered a new set of 3d glasses to watch the world cup ??..
— Ambati Rayudu (@RayuduAmbati) April 16, 2019
रायडू को इस ट्वीट की भारी कीमत चुकानी पड़ी. इस ट्वीट के कारण उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर प्रभावित हुआ था. विजय शंकर तो पैर के अंगूठे पर लगी चोट के कारण 2019 वर्ल्ड कप से बाहर निकलना पड़ा. उन्होंने सिर्फ 3 ही मैच खेले थे और फिर मयंक अग्रवाल को उनकी जगह मौका दिया गया. दो साल के बाद, विजय शंकर ने अब इस ट्वीट का जवाब दिया है.
न्यूज18 से बात करते हुए, शंकर ने कहा कि उस ट्वीट से उनका कोई ताल्लुक नहीं था और लोगों ने बेवजह नाम जोड़ दिया. उन्होंने ये कहा कि उस ट्वीट के बाद उन्होंने वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले और उन्होंने अच्छा खेला था. राडयू के साथ तुलना पर वे बोले कि बल्लेबाजी का क्रम और जिन परिस्थितियों में दोनों खेलते हैं, वो बिलकुल अलग हैं. लोगों को इस बात पर भी गौर करना चाहिए.
शंकर ने कहा कि जब भी वे रायडू से मिलते हैं बात करते हैं. दोनों के बीच कोई मनमुटाव वाली भावना नहीं है. उस ट्वीट के कारण दोनों में कोई मनमुटाव नहीं है.