Cricket
Vijay Hazare Trophy: त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश को 210 रन से रौंदा, समित गोहेल ने खेली शतकीय पारी

Vijay Hazare Trophy: त्रिपुरा ने अरूणाचल प्रदेश को 210 रन से रौंदा, समित गोहेल ने खेली शतकीय पारी

Vijay Hazare Trophy: Tripura ने Arunachal Pradesh को 210 रन से रौंदा, Samit Gohail ने खेली शतकीय पारी Vijay Hazare 2021-22
Vijay Hazare 2021-22-Samit Gohail: समित गोहेल की 135 रन की शतकीय पारी से त्रिपुरा (Tripura) ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) प्लेट ग्रुप मैच में अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को 201 रन से रौंद दिया। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहेल की पारी की मदद से 50 ओवर में चार […]

Vijay Hazare 2021-22-Samit Gohail: समित गोहेल की 135 रन की शतकीय पारी से त्रिपुरा (Tripura) ने बुधवार को यहां विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) प्लेट ग्रुप मैच में अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) को 201 रन से रौंद दिया। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहेल की पारी की मदद से 50 ओवर में चार विकेट पर 336 रन बनाये। जिसमें कप्तान केबी पवन ने 64 और रजत डे ने नाबाद 44 रन का योगदान दिया। गोहल ने 128 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और पांच छक्के जमाये। उन्होंने पवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिये 133 रन जोड़े। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Vijay Hazare Trophy-Tripura-Arunachal Pradesh: फिर डे और मनीशंकर मुरासिंह (नाबाद 34) ने महज 15 गेंद में 41 रन जोड़कर बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अरूणाचल प्रदेश की टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिये और टीम 40वें ओवर में 126 रन पर सिमट गयी। तमिलनाडु के पूर्व स्पिनर राहिल शाह ने महज 16 रन देकर चार विकेट झटके और अजय सरकार ने तीन विकेट लिये।

Vijay Hazare 2021-22-Samit Gohail: एक अन्य मैच में कप्तान उदय कोल ने नाबाद 121 रन बनाकर मिजोरम को बिहार पर सात विकेट की जीत दिलाने में मदद की।अन्य मैचों में मणिपुर को नगालैंड ने आठ विकेट से और मेघालय ने सिक्किम को 164 रन से पराजित कर चार अंक अपनी झोली में डाले।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy 2021: CSK के Ruturaj Gaikwad का शानदार फॉर्म जारी, शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में जगह के लिए ठोका दावा

Vijay Hazare Trophy-Tripura-Arunachal Pradesh: खेले जाएंगे ये मैच

  • रांची में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के एलिट ई ग्रुप के मैचों का शेड्यूल तय किया गया है। उसके अनुसार 9 दिसंबर को गोवा और राजस्थान, पंजाब और रेलवे एवं सर्विसेज और असम की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। 10 दिसंबर को रेस्ट डे होगा।
  • 11 दिसंबर को गोवा और सेना, पंजाब और असम तथा रेलवे और राजस्थान के मैच होंगे।
  • पंजाब और सेना की टीमें 12 को जेएससीए मुख्य स्टेडियम में भिड़ेंगी।
  • ओवल स्टेडियम में गोवा और रेलवे तथा मेकॉन स्टेडियम में राजस्थान और असम के मैच होंगे।
  • 13 दिसंबर को भी रेस्ट डे होगा, जबकि 14 को रेलवे और असम, राजस्थान और सेना तथा गोवा और पंजाब की टीमें भिड़ेंगी।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick