Cricket
Vijay Hazare Trophy: गोवा से मैच टाई होने पर पंजाब टूर्नामेंट से बाहर, राजस्थान को हराकर सेना क्वार्टर फाइनल में

Vijay Hazare Trophy: गोवा से मैच टाई होने पर पंजाब टूर्नामेंट से बाहर, राजस्थान को हराकर सेना क्वार्टर फाइनल में

Vijay Hazare Trophy: Goa से मैच टाई छूटने से Punjab बाहर, Services क्वार्टर फाइनल में, Vijay Hazare Trophy quarter finals
Vijay Hazare Trophy quarter finals-Punjab-Goa: पंजाब का गोवा के खिलाफ मैच ‘टाई’ छूटने से विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया। सेना (Services) ने मंगलवार को यहां राजस्थान का विजय रथ रोककर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान को ग्रुप ई से अंतिम आठ में पहुंचने […]

Vijay Hazare Trophy quarter finals-Punjab-Goa: पंजाब का गोवा के खिलाफ मैच ‘टाई’ छूटने से विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) एकदिवसीय टूर्नामेंट में आगे बढ़ने का सपना चकनाचूर हो गया। सेना (Services) ने मंगलवार को यहां राजस्थान का विजय रथ रोककर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। राजस्थान को ग्रुप ई से अंतिम आठ में पहुंचने के लिये अपना विजय अभियान जारी रखने की जरूरत थी लेकिन सेना से 16 रन से हारने के कारण उसे अब प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक से भिड़ना होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Vijay Hazare Trophy-Services: सेना और राजस्थान के समान 16 अंक रहे। सेना की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर क्वार्टर फाइनल में पहुंची। पंजाब 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 232 रन बनाये। उसकी तरफ से रवि चौहान ने सर्वाधिक 61 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में राजस्थान की टीम अभिजीत तोमर के 58 और शुभम शर्मा के 47 रन के बावजूद नौ विकेट पर 216 रन ही बना पायी।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: ऋतुराज गायकवाड़ के चौथे शतक के बावजूद महाराष्ट्र बाहर, केरल और मध्य प्रदेश नॉकआउट में

Vijay Hazare Trophy quarter finals-Punjab-Goa: ग्रुप ई में हालांकि पंजाब और गोवा का मैच रोमांचक रहा। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर गुरकीरत सिंह मान (105) और अनमोलप्रीत सिंह (101) के शतकों से आठ विकेट पर 288 रन बनाये। गोवा की तरफ से कप्तान स्नेहल कौंथाकर ने 141 गेंदों पर 148 रन की पारी खेली जबकि समर दुभाषी ने 56 रन का योगदान दिया लेकिन टीम आखिर में सात विकेट पर 288 रन तक ही पहुंच पायी।

Vijay Hazare Trophy-Services: ग्रुप ई के एक अन्य मैच में असम ने रेलवे को 62 रन से हराया। असम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 267 रन बनाये और फिर रेलवे को 48.1 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick