Cricket
Vijay Hazare Trophy: ओडिशा ने विदर्भ को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, अभिषेक राउत ने झटके पांच विकेट

Vijay Hazare Trophy: ओडिशा ने विदर्भ को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, अभिषेक राउत ने झटके पांच विकेट

Vijay Hazare Trophy: Odisha ने Vidarbha को 6 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की, Abhishek Raut ने झटके पांच विकेट Odisha beat Vidarbha
Abhishek Raut-Odisha-Vidarbha: विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप ए में शनिवार को ओडिशा ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया (Odisha beat Vidarbha) । लेग स्पिनर अभिषेक राउत ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद राउत ने […]

Abhishek Raut-Odisha-Vidarbha: विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप ए में शनिवार को ओडिशा ने विदर्भ को 6 विकेट से हराया (Odisha beat Vidarbha) । लेग स्पिनर अभिषेक राउत ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। जिसके बाद राउत ने प्रतिद्वंद्वी टीम के बल्लेबाजों को अपनी स्पिन के जाल में फंसाकर विदर्भ को 148 रन के स्कोर पर समेट दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Vijay Hazare Trophy-Odisha beat Vidarbha: कप्तान सुभ्रांशु सेनापति (नाबाद 71 रन) और अनुराग सारंगी (52) के अर्धशतक से ओडिशा को 42 ओवर में छह विकेट रहते जीत दिला दी। राउत के अलावा तेज गेंदबाज देबब्रत प्रधान ने सात ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। यह ओडिशा की लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले उसने आंध्र (को 63 रन से) और गुजरात (को तीन विकेट से) हराया था।

Abhishek Raut-Odisha-Vidarbha: मुंबई में ग्रुप ए के एक अन्य मैच में हिमाचल प्रदेश ने गुजरात को 97 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत हासिल की। प्रशांत चोपड़ा (73), अमित कुमार (72) और कप्तान ऋषि धवन (57) के अर्धशतकों से हिमाचल प्रदेश ने नौ विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया। गुजरात ने अपने आधी टीम 50 रन के अंदर गंवा दिये।

ये भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: केरल ने महाराष्ट्र को 4 विकेट से हराया, कप्तान Ruturaj Gaikwad का शतक भी नहीं आया काम

Vijay Hazare Trophy-Odisha beat Vidarbha: लेग स्पिनर पीयूष चावला (61 गेंद में 65 रन) और भार्गव मेराई (70 गेंद में 50 रन) ने अर्धशतक जमाये लेकिन इतना काफी नहीं था और गुजरात की टीम 42.2 ओवर में 213 रन पर सिमट गयी। जम्मू कश्मीर की टीम 48.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गयी। इसके जवाब में आंध्र ने 49 ओवर में आठ विकेट पर 209 रन बनाकर दो विकेट से जीत दर्ज की।

Abhishek Raut-Odisha-Vidarbha: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

 

Editors pick