Cricket
Vijay Hazare Trophy: अथर्व तायडे ने खेली नाबाद 164 रनों की पारी, विदर्भ ने आंध्र प्रदेश को हराया

Vijay Hazare Trophy: अथर्व तायडे ने खेली नाबाद 164 रनों की पारी, विदर्भ ने आंध्र प्रदेश को हराया

Vijay Hazare Trophy: Atharva Tayde ने खेली नाबाद 164 रनों की पारी, Vidarbha ने Andhra Pradesh को हराया Vidarbha beat Andhra Pradesh
Vidarbha beat Andhra Pradesh-Vidarbha-Andhra Pradesh: सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे (Atharva Tayde) के 123 गेंद में नाबाद 164 रन की बदौलत विदर्भ ने गुरुवार को यहां विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप ए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। गेंदबाजी का फैसला करने के […]

Vidarbha beat Andhra Pradesh-Vidarbha-Andhra Pradesh: सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे (Atharva Tayde) के 123 गेंद में नाबाद 164 रन की बदौलत विदर्भ ने गुरुवार को यहां विजय हजारे ट्राफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप ए मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र प्रदेश पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। गेंदबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ ने आंध्र को 41.4 ओवर में आठ विकेट पर 287 रन ही बनाने दिये। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

अथर्व ने शानदार 164 रनों की पारी खेली

Vijay Hazare Trophy-Atharva Tayde: इस लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अथर्व ने शानदार 164 रनों की पारी खेली। अपनी नाबाद पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और पांच छक्के भी जड़े। 21 साल के इस खिलाड़ी को गणेश सतीश (43) और यश राठौड़ (नाबाद 44 रन) का अच्छा साथ मिला। राठौड़ ने मैच में तीन विकेट भी लिये। आंध्र के लिये सी आर ज्ञानेश्वर (93) शीर्ष स्कोरर रहे जबकि अंबाती रायुडू (53) और पिन्निती तपस्वी (45) ने भी उपयोगी योगदान किया।

ये भी पढ़ें: India Tour of South Africa: ऋतुराज गायकवाड़ का गोल्डन फॉर्म जारी, विजय हजारे में ठोका लगातार दूसरा शतक; क्या दक्षिण अफ्रीका जाने का मिलेगा टिकट?

यश ठाकुर और आदित्य सरवटे ने झटके 3 विकेट

Vidarbha beat Andhra Pradesh-Vidarbha-Andhra Pradesh: इससे पहले यश ठाकुर (74 रन देकर तीन विकेट) और आदित्य सरवटे (45 रन देकर तीन विकेट) ने तीन तीन विकेट जबकि आदित्य ठाकरे ने आंध्र के दो विकेट झटके। फिर अथर्व की आक्रामक बल्लेबाजी से मैच एकतरफा हो गया। अन्य मैचों में हिमाचल प्रदेश ने हरफनमौला प्रदर्शन से जम्मू कश्मीर पर 63 रन की जीत हासिल की जबकि ओडिशा ने गुजरात को तीन विकेट से शिकस्त दी।

ये भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: Ahmedabad और Lucknow की टीमें इन पांच विदेशी खिलाड़ियों को टीम में करना चाहेंगी शामिल, देखिए लिस्ट

महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ को हराया

इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के ग्रुप डी मैच में गुरुवार को महाराष्ट्र ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) को आठ विकेट से हराया। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने लगातार दूसरे मुकाबले में शतक जड़ा। इससे पहले ऋतुराज ने बुधवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे। आज भी उनका गोल्डन फॉर्म जारी रहा और उन्होंने नाबाद 143 गेंदों में 154 रनों की पारी खेली। इसके चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) ने तीन ओवर शेष रहते 277 रन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

Vijay Hazare Trophy-Atharva Tayde: खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए Hindi.InsideSport.IN

Editors pick