क्रिकेट जगत से आई बेहद दुखद खबर, प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर की मौत
क्रिकेट जगत से आई बेहद दुखद खबर, प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर की मौत- इंग्लैंड में 24 वर्षीय क्रिकेटर Josh Downie की मौत…

क्रिकेट जगत से आई बेहद दुखद खबर, प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेटर की मौत- इंग्लैंड में 24 वर्षीय क्रिकेटर Josh Downie की मौत हो गई है, वह क्रिकेट अभ्यास कर रहे थे तभी उनकी तबियत बिगड़ी जिसके बाद उनको हॉस्पिटल ले जाया गया. उसी शाम को हॉस्पिटल अथॉरिटी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. आपको बता दें कि 24 वर्षीय Josh Downie ओलिम्पियन्स बेकि और एली (Becky and Ellie) के भाई थे. Becky Downie मशहूर इंग्लिश जिमनास्टिक हैं, जिन्होंने 2008 और 2016 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक्स में पार्टिसिपेट किया था.
ये भी पढे़ं- राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, अश्विन-जडेजा होंगे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम की पहली पसंद

खबर के मुताबिक 24 वर्षीय क्रिकेटर Josh Downie 6 मई को बिर्केनहेड स्थित नेट पर अभ्यास कर रहे थे, जहां उनके साथ ये हादसा हुआ. मीडिया रिपोर्ट में उनकी माताजी के हवाले से लिखा गया कि, उनकी जानकारी में Josh Downie को हेल्थ से जुड़ी कोई भी समस्या नहीं थी. आपको बता दें कि क्रिकेटर की माताजी को उस शाम क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड की मां का फोन आया, उन्हें बताया गया कि उनके बेटे को हॉस्पिटल ले जाया गया है. डॉक्टर्स ने अपनी पूरी कोशिश की, लेकिन वह 24 वर्षीय जोश को नहीं बचा सके. क्रिकेटर की मां ने बताया कि, डॉक्टर्स ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है लेकिन अभी डिटेल पोस्टमार्टर्म रिपोर्ट का इंतजार है
मां ने कहा, जिंदगी को एन्जॉय कर रहा था मेरा बेटा
Josh Downie की मां ने अपने क्रिकेटर बेटे को याद करते हुए कहा, वह मिलनसार था और दिल से बहुत अच्छे विचारों वाला था. उसके बेटे के पास सबकुछ था, वह अपनी जिंदगी को एन्जॉय भी कर रहा था. वह अपने बेटे को बहुत याद करेगी. उन्होंने उन आर्गेनाईजेशन का धन्यवाद भी दिया, जिन्होंने उनके बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं उनकी बहन (जिमनास्टिक प्लेयर) ने कहा, इस हादसे को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है. तुम हमेशा हमारे दिल में रहोगे.