Cricket
Venkatesh Iyer Exclusive Interview: वेंकटेश अय्यर ने कहा- MS Dhoni को मैदान पर देखना शानदार अनुभव, वो सच में कैप्टन कूल हैं

Venkatesh Iyer Exclusive Interview: वेंकटेश अय्यर ने कहा- MS Dhoni को मैदान पर देखना शानदार अनुभव, वो सच में कैप्टन कूल हैं

Venkatesh Iyer Interview: वेंकटेश अय्यर ने कहा- MS Dhoni को देखना शानदार अनुभव, Shah Rukh Khan & T20 World Cup and Kolkata Knight Riders
Venkatesh Iyer Interview, MS Dhoni, Shah Rukh Khan: आईपीएल 2021 से डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने फैंस समेत क्रिकेट के दिग्गजों को भी अपना दीवाना कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से ओपनिंग करते हुए वेंकटेश ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 बॉल […]

Venkatesh Iyer Interview, MS Dhoni, Shah Rukh Khan: आईपीएल 2021 से डेब्यू करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने फैंस समेत क्रिकेट के दिग्गजों को भी अपना दीवाना कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से ओपनिंग करते हुए वेंकटेश ने आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 32 बॉल पर ताबड़तोड़ 50 रन की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी टीम खिताब नहीं जीत सकी। इससे पहले वेंकटेश ने क्वालिफायर-2 में भी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 बॉल पर 55 रन जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बतौर नेट बॉलर भी चुना गया है।

फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वेंकटेश ने आईपीएल में अब तक 10 मैच खेले, जिसमें 41.11 की औसत से 370 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी जड़ीं। फाइनल के बाद वेंकटेश ने Insidesport से बात की। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर देखना शानदार अनुभव रहा। वे सच में कैप्टन कूल हैं। जानिए वेंकटेश ने Insidesport से क्या कहा…

  • Venkatesh Iyer Interview: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में बतौर नेट बॉलर आपका सिलेक्शन हुआ, इस पर क्या कहेंगे?
    अच्छा लग रहा है, बेहद खुशी हुई है। मुझे यह मौका मिला है, अपना पूरा योगदान दूंगा। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी। उसे पूरी तरह से निभाऊंगा।
  • आईपीएल फाइनल में खिताब जीतने से चूक गए, इस पर क्या कहेंगे, किसे दोषी मानते हैं?
    खिताब नहीं जीत सके, इसका मलाल जरूर है, लेकिन हार-जीत तो खेल का हिस्सा ही है। इसके लिए किसी को दोषी नहीं मानता। कह सकते हैं कि दिन सही नहीं था। सभी ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: बतौर कप्तान विराट कोहली और बाबर आजम पहली बार आमने-सामने, जानिए बाकी फॉर्मेट में किसने किसको पटखनी दी

  • Venkatesh Iyer Interview: केकेआर के कप्तान ओएन मॉर्गन को लेकर क्या कहेंगे?
    वे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हैं। टीम को साथ लेकर चलते हैं।
  • आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से बात हुई? उन्होंने क्या कहा?
    नहीं, मेरी अब तक उनसे कोई बात नहीं हो सकी। मैंने उन्हें ग्राउंड में देखकर जो ऑब्जर्व किया, वह सबकुछ वैसा ही है, जैसा लोग कहते हैं। वे कैप्टन कूल हैं। शांत रहकर रणनीति बनाते हैं और मैच का रुख बदल देते हैं।
  • आपकी या मैनेजमेंट की टीम (Kolkata Knight Riders) के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से बात होती है क्या? फाइनल से पहले कोई बात हुई थी क्या?
    जी हां, वे खिलाड़ियों और मैनजेमेंट से बात करते हैं। मैच के पहले और नतीजे के बाद भी उनका मैसेज आता था। फाइनल से पहले भी उन्होंने शुभकामनाएं भेजी थीं।

आईपीएल 2021 में वेंकटेश अय्यर का प्रदर्शन
मैच: 10
रन: 370
औसत: 41.1
स्ट्राइक रेट: 128
विकेट: 3

चार्टर्ड अकाउंटेंसी छोड़कर क्रिकेट को करियर चुना
साउथ इंडिया से आने वाले वेंकटेश का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ। पिता मानव संसाधन सलाहकार हैं। मां ने कई साल तक हॉस्पिटल मैनेजमेंट में काम किया है। पढ़ाई में वेंकटेश ने B.Com के साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई भी की। 2016 में उन्होंने CA की इंटरमीडियट एग्जाम भी पास कर ली थी। इसी दौरान उन्होंने MBA में भी एडमिशन ले लिया था, लेकिन यहां तक पहुंचते हुए वेंकटेश सीनियर टीम में वनडे और टी-20 मैच भी खेल चुके थे। ऐसे में उनका फिर पढ़ाई में मन नहीं लगा और उन्होंने क्रिकेट में करियर बनाने पर फोकस किया। 2018 में उन्हें एक जॉब भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ठुकरा दी।

Editors pick