Cricket
Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट

Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट

Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट
Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट: भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्मुक्त चंद 2012 में वर्ल्ड कप जीतने वाली U19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर […]

Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम को कहा अलविदा, USA जाकर खेलेंगे क्रिकेट: भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) से सन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्मुक्त चंद 2012 में वर्ल्ड कप जीतने वाली U19 भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उन्मुक्त चंद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपने सन्यास की घोषणा की। माना जा रहा है कि अब उन्मुक्त चंद अमेरिका (Unmukt Chand USA) के लिए क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।

Unmukt Chand Retire: उन्मुक्त चंद ने शेयर किया भावुक पोस्ट

उन्मुक्त चंद ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने क्रिकेट को सर्वश्रेष्ठ खेल बताते हुए अपने भारतीय फैंस का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा – मैं अपने जीवन नई शुरुआत करने जा रहा हूं। हालांकि उन्होंने स्पष्ट नहीं लिखा कि वह अमेरिका के लिए खेलेंगे, लेकिन खबरों में ये कई दिनों से था कि उन्मुक्त चंद भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिका (USA Cricket Team) के लिए खेल सकते हैं।

Unmukt Chand Retire: बीसीसीआई का किया शुर्किया

उन्होंने लिखा मैं बचपन से क्रिकेट खेलता था, और देश के लिए (India Cricket Team) क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। उन्होंने बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा – आपने मुझे क्रिकेट खलेने का मौका दिया, अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने रखने का मौका दिया। उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने (2012) को अपने क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ लम्हा बताया।

Unmukt Chand IPL Career

उन्मुक्त चंद ने 2011 आईपीएल (Unmukt Chand IPL Career) संस्करण में अपना डेब्यू किया था। उन्मुक्त चंद के आईपीएल करियर की बात करें तो यहां उन्हें अधिक मौके नहीं मिले। उन्मुक्त चंद ने अपना अंतिम आईपीएल मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2016 में खेला था, इस सीजन उन्मुक्त ने सिर्फ 1 ही मैच खेला था।

Editors pick