भारत ने जीता अंडर19 विश्वकप का खिताब, बीसीसीआई ने की इनामी राशि की घोषणा: IND vs ENG Highlighs
Under 19 World Cup Final: शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी वाली भारतीय अंडर19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड (India…

Under 19 World Cup Final: शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की कप्तानी वाली भारतीय अंडर19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड (India vs England Women U19 Final) को रौंद दिया है। पहले कमाल की गेंदबाजी और फिर बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने अंडर19 महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम कर लिया है।
भारत को जीत के लिए 69 रनों का छोटा लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 14वें ओवर में हासिल कर लिया। शैफाली वर्मा ने आकर तेज शॉट्स लगाए, लेकिन वह 15 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद सेमीफाइनल की स्टार श्वेता सेहरावत के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा, उन्होंने 5 रन बनाए। सौम्य तिवारी और गोंगाडी ने मिलकर पारी को संभाला और एक अच्छी साझेदारी की, दोनों ने 46 रन जोड़े और जब गोंगडी आउट हुई, उस समय भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था। भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया है।
India vs England U19 Final: जय शाह ने की इनाम की घोषणा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ में उन्होंने घोषणा की, उन्होंने लिखा- मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि बीसीसीआई विजयी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लोगों के लिए 5 करोड़ रूपये की इनामी राशि की घोषणा कर रहा है।
यह भी देखें- सांप के काटने से भाई की मौत, पिता को भी छोटी उम्र में खोया, संघर्षों से भरा रहा क्रिकेटर अर्चना देवी का जीवन
Women’s Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women’s cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.
— Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
Under 19 World Cup Final: 68 रनों पर ढेर इंग्लैंड, भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले भारतीय महिला गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने शुरुआत से विकेट चटकाना शुरू किए और किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया। अर्चना देवी के साथ टिटासु साधू और पार्शवी चोपड़ा ने 2-2 विकेट्स लिए। मन्नत कश्यम, कप्तान शैफाली वर्मा और सोनम मुकेश यादव ने 1-1 विकेट लिया। इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवरों में 68 रनों पर ढेर हो गई।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।