सांप के काटने से भाई की मौत, पिता की भी मौत, क्रिकेटर अर्चना की कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू
Under 19 Women’s Cricket World Cup Final: भारतीय अंडर19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी। खिताबी भिड़ंत…

Under 19 Women’s Cricket World Cup Final: भारतीय अंडर19 महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बनी। खिताबी भिड़ंत (IND W vs ENG W Live) में अर्चना देवी (Archana Devi Cricketer) ने कमाल की गेंदबाजी और फील्डिंग की, उन्होंने 3 ओवरों में महत्वपूर्ण 2 विकेट चटकाए और एक कमाल का कैच किया। अर्चना देवी को आज पूरा देश जान रहा है, लेकिन इस पहचान को हासिल करने के पीछे एक संघर्ष भरी कहानी छिपी है। छोटी उम्र में पिता को खोने के बाद एक अपने भाई को खोना, उनके लिए समय कष्टपूर्ण रहा लेकिन उन्होंने इसका सामना मजबूती से किया। आज वह अपना, परिवार और देश का नाम रौशन कर रही है।
भाई की सांप काटने से हुई मौत: अर्चना देवी की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए, उन्होंने छोटी उम्र में अपने पिता को खो दिया था। आज से 15 साल पहले, 2007 में अर्चना देवी के पिता का देहांत हो गया था. अर्चना बहुत छोटी थी। उसके बाद उनकी जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट गया, जब उनके भाई की मौत हो गई। भाई को जहरीले सांप ने काटा था, इस कारण उनकी मौत हुई। इसी वर्ष अर्चना यादव ने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अर्चना की मां ने कहा- मैंने फाइनल मैच देखने के लिए इन्वर्टर के लिए पैसे एकत्रित किए, ताकि पूरा मैच देख सकूं। मैं इसे मिस नहीं कर सकती। बेशक उनकी क्रिकेटर बेटी ने उन्हें स्मार्ट फ़ोन दिया है, लेकिन गांव में बिजली ज्यादा जाती है इसलिए फ़ोन के भरोसे वह बैठना नहीं चाहती।
भारत ने जीता अंडर19 विश्वकप का खिताब, बीसीसीआई ने की इनामी राशि की घोषणा: IND vs ENG U19 Highlighs
Under 19 Women’s Cricket World Cup Final: अर्चना देवी की मां ने कठिन व्यक्त में बेटी को नहीं टूटने दिया
क्रिकेटर अर्चना देवी की मां का नाम सावित्री देवी है, पति और बेटे की मौत के बाद उन्होंने कैसे दिन बिताए होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। अर्चना की मां ने इंडियन एक्सप्रेस इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया- 1 एकड़ के खेत में काम किया और गुजारा करने के लिए अपनी दो गायों का दूध बेचा। मैंने अर्चना को घर से दूर छात्रावास में रहने के लिए भेज दिया था, इसलिए लोग मुझे ताने मारते थे। सावित्री एक कमरे के घर में रहती हैं, उनके साथ उनका बड़ा बेटा भी है।
Archana Devi Cricketer: अर्चना देवी का फाइनल में प्रदर्शन
भारत की गेंदबाजी शानदार रही, इसी की बदौलत इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ऑल आउट हो गई। अर्चना देवी ने गेंदबाजी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उन्होंने अपने 3 ओवरों में 17 रन दिर और 2 विकेट चटकाए।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।