Under-19 Women WC Final: अंडर-19 महिला वर्ल्डकप के फाइनल से पहले वोमेंस इंडियन टीम से मिले नीरज चोपड़ा, शैफाली वर्मा एंड कंपनी का बढ़ाया हौसला- Check Out
Under-19 Women WC Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप का फाइनल (Under-19 Women WC Final) मुकाबला महिला भारतीय टीम (U19 Womens Team India)…

Under-19 Women WC Final: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप का फाइनल (Under-19 Women WC Final) मुकाबला महिला भारतीय टीम (U19 Womens Team India) और महिला इंग्लैंड टीम के बीच आज यानी 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं टीम इंडिया फाइनल मैच (Under-19 Womens World Cup Final) में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं हाल ही में टोक्यो ओलंपिक (Tokya Olampic) के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अंडर-19 भारतीय महिला टीम (Womens Indian Cricket Team) से एक खास मुलाकात की हैं। इसके साथ ही टीम की कप्तान शैफाली वर्मा (Shefali Verma) आज अपना जन्मदिन भी मनाया है और साथ बी अपने इस खास दिन को और खास बनाने के लिए नीरज को धन्यवाद भी कहा हैं। क्रिकेट की सभी खबरों के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहें।
A Gold-standard meeting! 👏👏
— BCCI (@BCCI) January 28, 2023
Javelin thrower & Olympic Gold medallist @Neeraj_chopra1 interacted with #TeamIndia ahead of the #U19T20WorldCup Final! 👍 👍 pic.twitter.com/TxL5afL2FT
Motivation boost 👊
— ICC (@ICC) January 29, 2023
Olympic Gold medalist @Neeraj_chopra1 shares words of wisdom with young India stars ahead of their #U19T20WorldCup final against England 📽️ pic.twitter.com/xoOl2uWBk1
वहीं नीरज चोपड़ा ने महिसा भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्डकप के फाइनल से पहले पूरी टीम का हौसला बढ़ाया हैं। इसके अलावा टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाने के लिए काफी प्रेरित भी किया हैं। वहीं नीरज ने अपने अनुभव को भी साझा किया है उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम को टिप्स और ट्रिक्स भी दिए हैं। नीरज ने टीम को बताया है कि वो दबाव से कैसे बाहर आ सकते है और कैसे दबाव में रहकर अच्छा प्रदर्शन कर सकते है।
अंडर-19 महिला भारतीय टीम नीरज चोपड़ा के इस प्रेरणादायक बैठक के बाद कापी खुश हैं। वहीं पूरी टीम नीरज चोपड़ से मिलने के ले काफी उत्साहित भी नजर आ रही थी और टी20 वर्ल्डकप के फाइनल और अपनी कड़ी ट्रेनिंग और अपनी शानदार प्रदर्शन करने के लिए काफी प्रेरित हुई हैं। इसके साथ ही टीम फाइनल जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और नीरज के साथ बातचीत के बाद उन्हें यकीन है कि वो वर्ल्डकप की ट्रॉफी भारत अपने घर ही लेकर आएंगी।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।