Cricket
पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलेंगे Umar Akmal, इस टीम का बनेंगे हिस्सा

पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलेंगे Umar Akmal, इस टीम का बनेंगे हिस्सा

‘इंडिया में जब खेलता हूं ऐसा लगता है कि…’ पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने भारत को लेकर दिया बयान, विराट कोहली का भी किया जिक्र, देखें वीडियो
पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलेंगे Umar Akmal, इस टीम का बनेंगे हिस्सा: कई देशों के खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से अमेरिका का रूख करते हुए नजर आ रहे हैं और वहां की टी-20 (T-20) का लगातार हिस्सा भी बन रहे हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान (Pakistan)  के विस्टोफटक […]

पाकिस्तान छोड़कर अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलेंगे Umar Akmal, इस टीम का बनेंगे हिस्सा: कई देशों के खिलाड़ी पिछले कुछ महीनों से अमेरिका का रूख करते हुए नजर आ रहे हैं और वहां की टी-20 (T-20) का लगातार हिस्सा भी बन रहे हैं। इसी बीच अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान (Pakistan)  के विस्टोफटक बल्लेबाज उमर अकमल (Umar Akmal) ने भी पाकिस्तान का साथ छोड़कर अमेरिका का रूख कर लिया है और साथ ही उन्होंने नॉर्दर्न कैलिफोर्निया क्रिकेट एसोसिएशन (California Cricket Association) के साथ एक करार भी कर लिया है। जहां वह इस प्रीमियर सी लीग में कैलिफोर्निया जाल्मी (California Zalmi ) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- RR vs MI IPL 2021: Rajasthan Royals और Mumbai Indians के लिए करो या मरो वाला मुकाबला, Suryakumar Yadav और Ishan Kishan का होगा बड़ा इम्तिहान

पाकिस्तान के विवादास्पद क्रिकेटर उमर अकमल ने अमेरिका में लीग क्रिकेट खेलने के लिये देश छोड़ दिया है।अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत प्रतिबंध लगा था जो हाल ही में समाप्त हुआ है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार इस 31 वर्षीय क्रिकेटर ने नार्दर्न क्रिकेट कैलिफोर्निया एसोसिएशन के साथ अल्पकालिक अनुबंध किया है लेकिन उन्होंने इसे भविष्य में आगे बढ़ाने का विकल्प खुला रखा है, जिसके बाद उनके पाकिस्तान क्रिकेट के साथ रिश्ते समाप्त हो जाएंगे।

अकमल ने इस सत्र में पीसीबी क्रिकेट एसोसिएशन के टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था जिसमें उन्होंने सेंट्रल पंजाब सेकंड इलेवन की तरफ से 0, 14, 7, 16 और 29 रन की पारियां खेली थी। इसके बाद ही उन्होंने कैलिफोर्निया जाने का फैसला किया था।

Also Read-  IPL 2021: BIG test for Mumbai Indians stars against Rajasthan Royals ahead of T20 World Cup

कायदे आजम ट्रॉफी 20 अक्टूबर से शुरू होगी और यह स्पष्ट नहीं है कि अकमल इस शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए वापसी करेंगे या नहीं।

वहीं वेबसाइट ने दावा किया है कि अकमल की वापसी का क्रिकेट समुदाय के द्वारा भी स्वागत नहीं किया गया था और उन्हें नेशनल टी-20 कप के लिए भी नहीं चुना गया था।पीटीआई भाषा

Editors pick