Cricket
U19 World Cup Final: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर, जानिए पूरी लिस्ट

U19 World Cup Final: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर, जानिए पूरी लिस्ट

U19 World Cup Final: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होगी नजर, जानिए पूरी लिस्ट
U19 World Cup Final, IND vs ENG: यश धुल (Yash Dhull) की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत संतुलित और मजबूत दिख रही है और बुधवार को खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup) सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। […]

U19 World Cup Final, IND vs ENG: यश धुल (Yash Dhull) की कप्तानी में भारतीय टीम बहुत संतुलित और मजबूत दिख रही है और बुधवार को खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC U19 World Cup) सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराकर लगातार चौथी बार टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। 5 मुख्य खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय टीम ने जीत का लय बरकरार रखा और क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में कप्तान यश धुल और राशीद शेख ने महत्वपूर्ण पारियां खेलकर पहले भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबारा और फिर विक्की ओस्तवाल ने अपनी फिरकी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को फंसाया। फाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड (IND vs ENG) से होगा जिसने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा। आइए जानते हैं उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनपर फाइनल में पूरे देश की नजर होगी। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

U19 World Cup Final, IND vs ENG: इन खिलाड़ियों का U19 विश्व कप का सफर शानदार

यश धुल: भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल (Yash Dhull) ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत का आधार रखा। उन्होंने 110 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली। यश धुल के लिए विश्व का में सबकुछ अच्छा नहीं रहा है। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण उन्हें 2 मैचों में बाहर बैठना पड़ा। हालांकि, यश ने जो 3 मैच खेले हैं उसमें उन्होंने 106 की औसात से 212 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं। दिल्ली का यह बल्लेबाज विराट कोहली और उन्मुक्त चंद के बाद अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
अंगकृष रघुवंशी: इस विश्व कप में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) इंग्लैंड के खिलाफ भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने को प्रतिबद्ध होंगे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंगकृष्क का प्रदर्शन खराब रहा लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते आए हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने युगांडा के खिलाफ 144 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने आयरलैंड से मैच में 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस सलामी बल्लेबाज ने 5 मैचों में 55.60 की औसत से 278 रन बनाए हैं।
राज बावा: मध्यक्रम के बल्लेबाज राज बावा (Raj Bawa) ने युगांडा के खिलाफ 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी। हालांकि, इस पारी को छोड़कर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का बल्ला ज्यादातर खामोश ही रहा है लेकिन उन्होंने टीम के लिए कई मौकों पर विकेट निकाला है। राज बावा के 5 मैचों की 4 पारियों में 72.33 की औसत से 217 रन है और वह इस अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।
विक्की ओस्तवाल: बाएं हाथ का स्पिन गेंदबाज विक्की ओस्तवाल (Vicky Ostwal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 3 विकेट लेकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित की। वह टूर्नामेंट में भारत के सबसे सफलत गेंदबाज है। उन्होंने 5 मैच में 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 10.75 का रहा है। इस ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट चटकाए। विक्की अपनी फिरकी में किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते हैं।
निशांत सिंधु: कोरोना से ठीक होकर मैदान पर लौटे निशांत सिंधु (Nishant Sindhu) ने टूर्नामेंट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। विक्की ओस्तवाल की तरह सिंधु भी ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं जिन्होंने  4 मैचों में 6 विकेट चटकाए। इसके अलावा वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने में भी सक्षम है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 और आयरलैंड के विरुद्ध 36 रन बनाए थे।
U19 World Cup Final: बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को एंटिगुआ स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में डकवर्थ लुईस नियम से अफगानिस्तान पर 15 रनों से जीत दर्ज कर 24 वर्षों में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। अब उसका पूरा फोकस भारतीय टीम को हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने पर होगा। फाइनल में भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा।
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick