Cricket
U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: फाइनल से पहले विराट कोहली ने दी अंडर19 खिलाड़ियों को टिप्स, साझा किए अनुभव

U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: फाइनल से पहले विराट कोहली ने दी अंडर19 खिलाड़ियों को टिप्स, साझा किए अनुभव

U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: फाइनल से पहले विराट कोहली ने दी अंडर19 खिलाड़ियों को टिप्स, साझा किए अनुभव
U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: भारतीय अंडर19 टीम शनिवार को इंग्लैंड के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। महामुकाबले से पहले नेशनल टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंडर19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) समेत सभी प्लेयर्स (India U19 Players) के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बात की। विराट कोहली […]

U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: भारतीय अंडर19 टीम शनिवार को इंग्लैंड के साथ खिताबी मुकाबला खेलेगी। महामुकाबले से पहले नेशनल टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंडर19 टीम के कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) समेत सभी प्लेयर्स (India U19 Players) के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए बात की। विराट कोहली ने युवा प्लेयर्स के साथ अनुभव साझा किए, और उन्हें फाइनल मैच के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।

U19 World Cup Final 2022: IND vs ENG: विराट ने युवा खिलाड़ियों को दिए टिप्स

प्लेयर राजवर्धन हैंगरगेकर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली के साथ वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- भैया (Virat Kohli) आपके साथ वीडियो कॉल पर बात करना शानदार रहा। क्रिकेट और जिंदगी से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स आपने हमें दी, जो हमारे भविष्य में हमें बेहतर बनाने में मदद करेगा।

कोहली ने ‘जूम’ कॉल पर एंटीगा के होटल में बैठे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर समेत खिलाड़ियों से बात की और उन्हें अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी।

साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है। 2016 से यह इस स्तर पर भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा।

कोहली जब जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी टीम ने 2008 में कुआलालम्पुर में दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरे फाइनल में हराया था। तब से 14 साल बीत चुके हैं और कोहली सीनियर टीम के कप्तान बनने के बाद अब पूर्व कप्तान भी हो चुके हैं।

U19 World Cup Final 2022: 

Virat Kohli With U19 Players (Video Call)

India U19- भारतीय टीम का अब तक का सफर

भारतीय अंडर19 टीम ने वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में 3 मुकाबले खेले थे। तीनों मैच में टीम को सफलता मिली। पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया। इस मैच के बाद टीम में कोरोना विस्फोट हुआ और कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) समेत 5 खिलाड़ी (India U19 Players) ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। कप्तान और इन खिलड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। टीम ने पहले आयरलैंड को 174 रनों से हराया, उसके बाद यूगांडा को 326 रनों से हराया।

क्वार्टर फाइनल में टीम ने पिछले सीजन की विजेता बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। सेमीफाइनल में कप्तान यश ढुल ने शतक ठोककर पहले ऑस्ट्रेलिया के सामने अच्छा स्कोर खड़ा किया, फिर टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 200 रनों के भीतर आउट कर 96 रनों से जीत दर्ज की। टीम इंडिया लगातार चौथी बार वर्ल्डकप फाइनल में पहुंची है।

Virat Kohli With U19 Players (Video Call)

India U19 vs England U19 Final Live Streaming – मैच डिटेल

तारीख – 5 फरवरी 2022
मैच – 6:30 pm IST बजे से शुरू
लाइव प्रसारण – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैचों का लाइव प्रसारण होगा, लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्सहॉटस्टार ऐप पर लाइव मैच देख सकते हैं।

अपडेट स्टोरी के लिए पेज को रिफ्रेश करें

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick