Cricket
U-19 World Cup: कनाडा के नौ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अंडर-19 विश्व कप के दो प्लेट मैच रद्द

U-19 World Cup: कनाडा के नौ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अंडर-19 विश्व कप के दो प्लेट मैच रद्द

U-19 World Cup: कनाडा के नौ खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अंडर-19 विश्व कप के दो प्लेट मैच रद्द Canada vs Scotland Canada vs Scotland cancelled
Canada vs Scotland cancelled, U-19 World Cup LIVE Updates, U-19 World Cup COVID-19: कनाडा के नौ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 (U-19 World Cup) पुरूष क्रिकेट विश्व कप क प्लेट स्पर्धा के दो मैच शुक्रवार को रद्द कर दिये गये। कनाडा का स्कॉटलैंड (Canada vs Scotland) के खिलाफ मैच […]

Canada vs Scotland cancelled, U-19 World Cup LIVE Updates, U-19 World Cup COVID-19: कनाडा के नौ खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद टीम के आईसीसी अंडर-19 (U-19 World Cup) पुरूष क्रिकेट विश्व कप क प्लेट स्पर्धा के दो मैच शुक्रवार को रद्द कर दिये गये। कनाडा का स्कॉटलैंड (Canada vs Scotland) के खिलाफ मैच रद्द किया गया जबकि दूसरा मैच युगांडा और पीएनजी के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होना था। ये मैच यहां ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में शनिवार और रविवार को होने थे। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

खिलाड़ियों की देखभाल की जाएगी

U-19 World Cup, Canada vs Scotland, Canada vs Scotland cancelled: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बयान में कहा कि खिलाड़ियों को अब पृथकवास में रखा जायेगा जहां उनके स्वास्थ्य पर निगरानी रखी जायेगी। कोविड-19 पॉजिटिव मामलों के कारण कनाडा की टीम के पास मैचों में हिस्सा लेने के लिये पर्याप्त खिलाड़ी उपलब्ध नहीं थे।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN U19 World Cup: क्वार्टर फाइनल में एशियाई प्रतिद्वंद्वी भारत और बांग्लादेश आमने-सामने, पढ़े पूरी खबर

15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा

U-19 World Cup COVID-19: बयान के अनुसार, कनाडा का 29 जनवरी को स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेट प्ले-ऑफ सेमीफाइनल रद्द हो गया है और खेल के नियम के अनुसार स्कॉटलैंड कनाडा की तुलना में बेहतर रन रेट की बदौलत 13वें-14वें प्ले-ऑफ के लिये क्वालीफाई कर लेगा। इसके अनुसार, 15वें-16वें स्थान का प्ले-ऑफ भी अब नहीं होगा जिसमें कनाडा को युगांडा या पीएनजी की टीम से भिड़ना था।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick