Cricket
हरियाणा टीम के गेंदबाजों का सामना कर मेरा बैक फुट गेम बेहतर हुआ: शेफाली वर्मा

हरियाणा टीम के गेंदबाजों का सामना कर मेरा बैक फुट गेम बेहतर हुआ: शेफाली वर्मा

हरियाणा टीम के गेंदबाजों का सामना कर मेरा बैक फुट गेम बेहतर हुआ: शेफाली वर्मा
हरियाणा टीम के गेंदबाजों का सामना कर मेरा बैक फुट गेम बेहतर हुआ: शेफाली वर्मा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने कहा है कि इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले वे हरियाणा की पुरुष टीम के कैंप गई थीं. वहां उन्होंने गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी कर अपना बैक फुट […]

हरियाणा टीम के गेंदबाजों का सामना कर मेरा बैक फुट गेम बेहतर हुआ: शेफाली वर्मा : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर शेफाली वर्मा ने कहा है कि इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले वे हरियाणा की पुरुष टीम के कैंप गई थीं. वहां उन्होंने गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी कर अपना बैक फुट प्ले बेहतर कर लिया है. 17 वर्षीय शेफाली ने बताया है कि उन्होंने ओवरसीज कंडीशंस में खेलने की तैयारी करने के लिए उन्होंने गीली सिंथेटिक गेंदों का सामना किया था.

शेफाली ने कहा, “मुझे लगता है कि उस रणजी कैंप ने मेरी बहुत मदद की.”

गौरतलब है कि शेफाली बुधवार को टीम के साथ इंग्लैंड जा रही हैं. उन्होंने कहा, “मेरा बैक फुट गेम पहले थोड़ा कमजोर था लेकिन रणजी गेंदबाजों का सामना किया जो 140 की गति से गेंदबाजी करते थे, मेरी तकनीक और आत्मविश्वास काफी बेहतर हो गया.”

उन्होंने कहा कि उन्होंने हर्षल पटेल और राहुल तेवतिया से बाउंसर का सामना करने के लिए संपर्क किया था. उन्होंने बताया, “मैंने हर्षल पटेल, जिन्होंने आईपीएल खेला था, मोहित शर्मा भइया, राहुल तेवतिया से सुझाव लिया था कि बाउंसर का सामना कैसे करें. उन्होंने कुछ बाते बताईं और उनके कोच ने भी बताईं. उन्होंने मेरी बल्लेबाजी के बारे में भी फीडबैक दिया. मैं हरियाणा क्रिकेट असोसिएशन में सभी का आभार व्यक्त करती हूं.”

Editors pick