दुखद: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से पिता का निधन
दुखद: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से पिता का निधन- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)…

दुखद: राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना से पिता का निधन- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। कोरना के कारण उनकी मौत हो गई है। आईपीएल सस्पेंड होने के बाद चेतन भावनगर स्थित अपने घर पहुंचे थे। जहां उनके पिता कोरोना से जंग लड़ रहे थे। वह अस्पताल में भर्ती थे।
ये भी पढ़ें- Happy Mother’s Day: शेरनियां होती है मां, दिल्ली कैपिटल्स का मदर्स डे के मौके पर दिल को छू जाने वाला पोस्ट
भारत में कोरोना से हालात बेकाबू हो चुके हैं। पिछले चार दिनों से प्रतिदिन चार लाख से ज्यादा कोरोना वायरस केस आ रहे हैं और करीब चार हजार लोगों की मृत्यु भी हो रही है।
बाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। आर्थिक तंगी के बीच पले बढ़े चेतन के लिए पिछला कुछ समय बेहद कठिन रहा है। पिता से पहले उनके छोटे भाई राहुल ने इसी साल जनवरी में आत्महत्या कर ली थी। चेतन इस दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे जिसके चलते उनके परिजनों ने उन्हें इस बात की जानकारी नहीं दी। चेतन जब टूर्नामेंट खेलकर वापस लौटे तब उन्हें अपने भाई की मौत का पता चला। सकारिया आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे। चेतन ने इस सीजन अपनी शानदार गेंदबाजी से फैंस के साथ-साथ दिग्गजों का भी दिल जीत लिया था।