Cricket
T20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं यह दिग्गज, अभी IPL में हैदराबाद टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे

T20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं यह दिग्गज, अभी IPL में हैदराबाद टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे

T20 World Cup के बाद Ravi Shastri की जगह Team India Head Coach बन सकते हैं Tom Moody, Virat Kohli in T20 World Cup 2021
T20 World Cup 2021- Tom Moody: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India Head Coach) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई पहुंच गए हैं। बतौर कोच उनका यह आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वे पद से हट जाएंगे। भारतीय टीम के कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले […]

T20 World Cup 2021- Tom Moody: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India Head Coach) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई पहुंच गए हैं। बतौर कोच उनका यह आखिरी टूर्नामेंट होगा। इसके बाद वे पद से हट जाएंगे। भारतीय टीम के कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले समेत कई दिग्गजों का नाम सामने आया है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में एक विदेशी नाम भी सामने आया है।

दरअसल, फोक्स स्टार मीडिया संस्थान की मानें को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी (Tom Moody) ने टीम इंडिया का हेड कोच बनने की इच्छा जताई है। साथ ही वे कोच पद के लिए आवेदन भी करेंगे। फिलहाल, टॉम मूडी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा वे श्रीलंका क्रिकेट के भी डायरेक्टर हैं।

चौथी बार आवेदन कर सकते हैं टॉम मूडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिये आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। हालांकि, रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 2013 से सनराइजर्स के साथ काम कर रहे टॉम मूडी के नाम पर विचार किया जा सकता है। मूडी का सनराइजर्स फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ अच्छे संबंध हैं और उन मालिकों की भारतीय बोर्ड में अच्छी पकड़ भी है।

ये भी पढ़ें: IND vs ENG Manchester Test: ICC में अगले महीने होगा फैसला, जानिए इंग्लैंड की बात पर लगेगी मोहर या इंडिया का सिक्का चलेगा

बतौर कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट होगा
T20 World Cup 2021: रवि शास्त्री (Team India Head Coach) के अलावा टीम इंडिया के अन्य कोचिंग स्टाफ भी 7 अक्टूबर को यूएई पहुंच गए हैं। दुबई में 6 दिन के लिए क्वारैंटीन में हैं। टीम इंडिया दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स के होटल में ठहरेगी। शास्त्री वहीं पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लेंगे। भारत (Team India) 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। विराट कोहली का टी20 कप्तान और रवि शास्त्री का कोच के तौर पर आखिरी टूर्नामेंट होगा। रवि शास्त्री इस मेगा इवेंट के बाद कोच पद से हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने कार्यकाल को आगे नहीं बढ़ाना चाहते।

शास्त्री जो चाहते थे, वह सबकुछ हासिल किया
T20 World Cup 2021: रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा था, “मैं मानता हूं कि मैंने वह सब हासिल कर लिया है जो मैं चाहता था। नंबर 1 के रूप में पांच साल (टेस्ट क्रिकेट में), ऑस्ट्रेलिया में दो बार जीतने के लिए और इंग्लैंड में सीरीज जीतना। मैंने इस गर्मी की शुरुआत में माइकल एथर्टन से बात की थी और कहा था कि मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हराकर और इंग्लैंड में कोरोना काल में जीत हासिल करना सबसे अच्छा है। हम इंग्लैंड में 2-1 से आगे हैं। जिस तरह से हम लॉर्ड्स और ओवल में खेले, वह विशेष था।”

India T20 World Cup Schedule- India T20 World Cup squad:

October 24, 2021: India vs Pakistan in Dubai @ 7.30 pm

October 31, 2021: India vs New Zealand in Dubai @ 7.30 pm

November 3, 2021: India vs Afghanistan in Abu Dhabi @ 7.30 pm

November 5, 2021: India v B1 in Dubai @ 7.30 pm

November 8, 2021: India v A2 in Dubai @ 7.30 pm

Semifinals: November 10, 11

Final: November 14

Editors pick