Cricket
Tokyo Olympic: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क के छोटे भाई ने हाई जम्प फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, जानिए क्रिकेट के बारे में क्या रखते हैं राय

Tokyo Olympic: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क के छोटे भाई ने हाई जम्प फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, जानिए क्रिकेट के बारे में क्या रखते हैं राय

Tokyo Olympic: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर Mitchell Starc के भाई Brandon Starc ने High Jump Final के लिए किया क्वालिफाई, क्रिकेट पर क्या है राय
Tokyo Olympic: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क के छोटे भाई ने हाई जम्प फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, जानिए क्रिकेट के बारे में क्या रखते हैं राय- जापानी की राजधानी टोक्यो में कोरोना के बीच बगैर दर्शकों के ओलंपिक गेम्स खेले जा रहे हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के छोटे भाई और हाई […]

Tokyo Olympic: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल स्टार्क के छोटे भाई ने हाई जम्प फाइनल के लिए किया क्वालिफाई, जानिए क्रिकेट के बारे में क्या रखते हैं राय- जापानी की राजधानी टोक्यो में कोरोना के बीच बगैर दर्शकों के ओलंपिक गेम्स खेले जा रहे हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के छोटे भाई और हाई जम्पर ब्रैंडन स्टार्क (Brandon Starc) ने भी हिस्सा लिया है। ब्रैंडन ने हाई जम्प फाइनल (High Jump Final) के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है। वे बचपन में बड़े भाई मिचेल स्टार्क के साथ क्रिकेट ही खेला करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस खेल से दूरियां बना लीं।

Tokyo Olympic: ब्रैंडन की क्रिकेट से इतनी दूरी हो गई कि वे अब इसका नाम भी नहीं लेते हैं। एक बार उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि क्रिकेट मेरा खेल नहीं है। यह मेरे भाई का ही खेल है। मैं जब छोटा था, तब तक ही क्रिकेट खेला करता था, लेकिन अब बिल्कुल भी नहीं। बचपन में भी मैं सिर्फ बैकयार्ड में ही क्रिकेट खेलता था, इससे ज्यादा कुछ नहीं। यह कभी भी मेरा खेल रहा ही नहीं।

यह भी पढ़ें: India at Tokyo Olympics LIVE Day 8: दुती चंद सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं, तीरंदाजी में दीपिका कुमारी हारीं

ब्रैंडन ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था

Tokyo Olympic: 27 साल के ब्रैंडन (Brandon Starc) ने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे डिफेंडिंग चैंपियन हैं। 2010 में हुए समर यूथ ओलंपिक में ब्रैंडन ने सिल्वर मेडल जीता था। यह ओलंपिक सिंगापुर में हुए थे। तब उन्होंने पर्सनल बेस्ट परफॉर्मेंस करते हुए 2.19 मीटर की हाई जम्प लगाई थी। सीनियर्स में उनका पर्सनल बेस्ट 2.36 मीटर का है, जो उन्होंने 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में अचीव किया था। अब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के हाई जम्प फाइनल (High Jump Final) में जगह बना ली।

मिचेल स्टार्क 61 टेस्ट खेल चुके
ब्रैंडन के बड़े भाई और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) अपने देश के लिए 61 टेस्ट, 99 वनडे और 39 टी-20 मैच खेल चुके। मिचेल स्टार्क ने अब तक टेस्ट में 255, वनडे में 195 और टी-20 में 48 विकेट लिए। 2014-15 से अब तक मिचेल ने IPL में 27 मैच खेले, जिसमें 34 विकेट अपने नाम किए।

Editors pick