Cricket
क्या क्रिकेट को सच में The Hundred फॉर्मेट की जरूरत है -इयान चैपल

क्या क्रिकेट को सच में The Hundred फॉर्मेट की जरूरत है -इयान चैपल

1971 से 75 के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे इयान चैपल (Ian Chappell) ने द हैंड्रेड(The Hundred) फॉर्मेट को लेकर अपनी बार रखी है और कहा कि सिर्फ चेंज करने के लिए चेंज किया है तो ये ठीक नहीं. इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा कि ओलंपिक (olympic) में शामिल होने के लिए odi cricket […]

1971 से 75 के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे इयान चैपल (Ian Chappell) ने द हैंड्रेड(The Hundred) फॉर्मेट को लेकर अपनी बार रखी है और कहा कि सिर्फ चेंज करने के लिए चेंज किया है तो ये ठीक नहीं. इयान चैपल (Ian Chappell) ने कहा कि ओलंपिक (olympic) में शामिल होने के लिए odi cricket के बाद  T20 cricket क्रिकेट ही काफी था उसके लिए द हैंड्रेड(The Hundred) की क्या जरूरत थी.

द हैंड्रेड के बारे में उन्होंने कहा ठीक है आपने इसमें 20 गेंदें और कम कर दी है, हो सकता है क्रिकेटरों को ये खेल पंसद भी आ रहा है, लेकिन देखिए क्रिकेट पहले 5 दिन से 50 ओवर किया, फिर 50 ओवर(odi cricket)  से 20 ओवर और अब 20 ओवर(T20 cricket)  से 100 गेंद कर दिया है.
उन्होंने कहा क्रिकेट के लिए कुछ भी करें लेकिन उसकी आत्मा को ना मारें. चैपल ने आगे कहा कि अगर टीवी राइट्स के हिसाब से एक मैच को तीन घंटें से ज्यादा समय नहीं देना चाहते तो मैच के बीच टाइम आउट देने जैसी चीजें देने का क्या ही मतलब.

ये पढ़ें- George Bailey चुनेंगे ऑस्ट्रेलिया की टीम, बनाए गए Australian Cricket Team के चीफ सेलेक्टर

 

आगे उन्होंने कहा क्रिकेट के मैदान पर लगी स्क्रीन पर दर्शकों को कुछ अच्छी टिप्स दी जा सकती हैं. उन्होंने इस बात पर लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश की कि कई बार रिपले और स्लोमोशन में वीडियो दिखाने की बजाय कुछ ऐसा दिखाया जिससे दर्शकों की क्रिकेट को लेकर थोड़ी समझ बढ़ सके.

दर्शकों की जितनी ज्यादा समझ बढ़ेगी उनका खेल के लिए प्यार उतना ही ज्यादा होगा. उन्होंने कहा जरा सोचिए इतने छोटे फॉर्मेट में खिलाड़ियों को अगर पूरे मैच में सिर्फ एक या दो गेदों को ही पकड़ने का मौका मिलता है तो क्या वो फील्डिंग का मजा ले पाएगा.
चैपल ने कहा किसी को समझ ही नहीं आ रहा है कि कब क्रिकेट एक खेल से आगे बढ़ गया और सिर्फ मनोरंजन बन के रह गया. उन्होंने आगे कहा कि अगर क्रिकेट को हमें olympic में शामिल करवाना है तो इसके लिए टी20 फॉर्मेट काफी है उनके लिए इससे भी ज्यादा छोटा फॉर्मेट करने की जरूरत नहीं है.

क्रिकेट के बारे में उन्होंने कहा कि ये गेम 11 खिलाड़ियों का है और अगर फॉर्मेट ऐसे ही छोटा होता रहा तो खिलाडी इस खेल में खुद को संतुष्ट नहीं कर पाएंगे जो कि इस खेल के लिए बहुत ही खराब है.

Editors pick