Cricket
The Hundred: ECB को तगड़ा झटका, डेविड वार्नर ग्लेंन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स होंगे द हंड्रेड से बाहर!

The Hundred: ECB को तगड़ा झटका, डेविड वार्नर ग्लेंन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स होंगे द हंड्रेड से बाहर!

The Hundred: ECB को तगड़ा झटका, डेविड वार्नर ग्लेंन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स होंगे द हंड्रेड से बाहर!
The Hundred: ECB को तगड़ा झटका, डेविड वार्नर ग्लेंन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स होंगे द हंड्रेड से बाहर! इंग्लैंड में इस वर्ष द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट का पहला संस्करण शुरू होने जा रहा है, यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जाना है. ये टूर्नामेंट टी20 से भी छोटा फॉर्मेट होगा, इसमें […]

The Hundred: ECB को तगड़ा झटका, डेविड वार्नर ग्लेंन मैक्सवेल समेत ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स होंगे द हंड्रेड से बाहर! इंग्लैंड में इस वर्ष द हंड्रेड (The Hundred) टूर्नामेंट का पहला संस्करण शुरू होने जा रहा है, यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खेला जाना है. ये टूर्नामेंट टी20 से भी छोटा फॉर्मेट होगा, इसमें प्रत्येक टीमें 100-100 गेंदों का सामना करेगी. टी20 के महारथी इंग्लैंड में शुरू हो रही द हंड्रेड टूर्नामेंट का हिस्सा होने जा रहे हैं. इसमें कई विदेशी प्लेयर्स भी ही हिस्सा लेंगे, लेकिन टूर्नामेंट को लेकर अब जो खबर आ रही है वो इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छी नहीं है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वार्नर, ग्लेंन मैक्सवेल, एरोन फिंच समेत कई ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकते हैं, इसके पीछे की वजह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का इंटरनेशनल शेड्यूल है.

इंटरनेशनल शेड्यूल के कारण ऑस्ट्रेलिया प्लेयर हो सकते हैं द हंड्रेड से बाहर

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, जो 9 जुलाई से शुरू होगी. इसमें ग्लेंन मैक्सवेल, एरोन फिंच आदि शामिल है. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को उम्मीद थी कि वह इंटरनेशनल में अपनी ड्यूटी देने के बाद द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपनी टीम संग जुड़ जाएंगे, लेकिन बोर्ड बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज का शेड्यूल तैयार कर रही है और ये सीरीज वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद खेली जानी है ऐसे में प्लेयर्स का टूर्नामेंट में जुड़ना नामुमकिन हो जाएगा. आपको बता दें कि कोरोना के मद्देनजर इंग्लैंड ने भारत के साथ बांग्लादेश को भी रेड जाने में रखा हुआ है.

यह भी पढ़ें- UAE में 15 सितंबर से खेला जाएगा आईपीएल, 15 अक्टूबर को होगा आईपीएल फाइनल 

द हंड्रेड में ऑस्ट्रेलिया के 9 प्लेयर्स अलग अलग टीम में शामिल

द हंड्रेड के पहले संस्करण की बात करें तो इसकी शुरुआत पिछले वर्ष होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच इसे टालना पड़ा था. अब सीरीज का पहला संस्करण 21 जुलाई से शुरू होने वाला है, इसमें ऑस्ट्रेलिया के 9 प्लेयर्स का नाम शामिल है. टूर्नामेंट में खेलने वाले डेविड वार्नर और मार्कस स्टोइनिस(Southern Brave), एडाम जाम्पा(Birmingham Phoenix), ग्लेंन मैक्सवेल (London Spirit), एरोन फिंच (Northern Superchargers), रिचर्डसन (Welsh Fire) और डी अर्की शार्ट (Trent Rockets) वेस्ट इंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम में शामिल है, वेस्ट इंडीज के विरुद्ध ये सीरीज 9 जुलाई से शुरू होनी है. इसके बाद बांग्लादेश दौरा, इन सभी प्लेयर्स को द हंड्रेड के पूरे सीजन से बाहर होने पर मजबूत कर देगा.

 

Editors pick