Ashes 2021-22: खटाई में पड़ सकती है एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना कर सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान Joe Root; जानिए पूरा मामला
Ashes 2021-22: खटाई में पड़ सकती है एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना कर सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान Joe…

Ashes 2021-22: खटाई में पड़ सकती है एशेज सीरीज, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से मना कर सकते हैं इंग्लैंड के कप्तान Joe Root; जानिए पूरा मामला- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली एशेज सीरीज का आयोजन इस बार विवादों से घिरा हुआ है। सीरीज से पहले स्टार गेंदबाज मोईन अली टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर चुके हैं। आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों को लेकर खबर थी कि वह ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के सख्त नियमों को लेकर चिंतित है। इसमें टीम के कप्तान जो रुट का नाम भी जुड़ गया है।
Ashes 2021-22: एशेज सीरीज को लेकर क्या बोले जो रुट ?
रिपोर्ट में जो रुट के हवाले से लिखा गया- मुझे लगता है कि ये बहुत मुश्किल है, जब तक आपको पता ही ना हो कि वहां क्या होगा। वह चाहते हैं कि इस दौरे को लेकर खिलाड़ियों के पास पर्याप्त जानकारी हो। उन्होंने उम्मीद भी जताई है कि जल्द बोर्ड उन्हें दौरे पर नियमों को लेकर बताएगा और फिर आगे का फैसला लिया जाएगा।
रुट ने कहा आगे की परिस्थितियां कैसी होगी, हम नहीं जानते। हालांकि उन्होंने इस सीरीज को लेकर उम्मीद भी जताई, और कहा – मुझे लगता है कि मैं सभी की तरफ से कह रहा हूँ।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने लगाया बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर जुर्माना, जानिए क्यों
उन्होंने कहा, मैं अपने करियर की जिस स्टेज पर हूं, वह आखिर मौका हो सकता है और मुझे इसमें कुछ करना है। लेकिन जानकारी के बिना कुछ भी कहना मुश्किल है।