Cricket
Team India New Coach: बड़ी खबर; BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए, Rahul Dravid का कोच बनना तय

Team India New Coach: बड़ी खबर; BCCI ने टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए, Rahul Dravid का कोच बनना तय

Team India New Coach: BCCI ने हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए, Rahul Dravid का कोच बनना तय- Team India head Coach, Application for head Coach
Team India New Coach- Team India head Coach- Rahul Dravid New Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने हेड कोच के साथ […]

Team India New Coach- Team India head Coach- Rahul Dravid New Coach: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बोर्ड ने रविवार (15 अक्टूबर) को अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। बोर्ड ने हेड कोच के साथ बैटिंग कोच, बॉलिंग के लिए भी आवेदन मंगवाए हैं। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड स्पोर्ट्स साइंस/मेडिसिन का भी चयन होना। माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया का कोच बनाया जाएगा। InsideSport.in ने शनिवार को सबसे पहले इस बारे में बताया था। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Team India New Coach- Team India head Coach:  द्रविड़ को कोच पद के लिए आवेदन देना होगा। अब यह बात सामने आई है कि द्रविड़ कोच बनने के लिए तैयार हो गए हैं। इतना ही नहीं, भारत के पूर्व कप्तान को को दुनियाभर से बधाई के संदेश भी मिलने लगे थे। अब वे आधिकारिक तौर पर आवेदन जमा कर सकते हैं और फिर टीम के अगले कोच बन जाएंगे।

बीसीसीआई (BCCI) नीचे दिए गए पदों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है:
1. Head Coach (Senior Men)
2. Batting Coach (Senior Men)
3. Bowling Coach (Senior Men)
4. Fielding Coach (Senior Men)
5. Head Sports Science/Medicine with National Cricket Academy (NCA)

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2022: क्या MS Dhoni रिटेन करेगी Chennai Super kings की टीम? CSK के अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा

Team India New Coach- Team India head Coach: आवेदन भेजने की अंतिम तारीख कब है?
Rahul Dravid New Coach: हेड कोच के लिए 26 अक्टूबर 2021 की शाम 5 बजे तक headcoach@bcci.tv पर आवेदन भेजने हैं। बैटिंग कोच के लिए 3 नवंबर 2021की शाम 5 बजे तक battingcoach@bcci.tv पर आवेदन भेजने हैं। बॉलिंग कोच के लिए आवेदन 3 नवंबर 2021की शाम 5 बजे तक bowlingcoach@bcci.tv पर भेज सकते हैं।

फील्डिंग कोच 3 नवंबर 2021की शाम 5 बजे तक fieldingcoach@bcci.tv पर आवेदन भेजना होगा। इसके अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड स्पोर्ट्स साइंस/मेडिसिन के लिए sportsscienceandmedicine@bcci.tv पर 3 नवंबर 2021की शाम 5 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं। सभी आवेदनकर्ताओं को अपने मेल के सब्जेक्ट बॉक्स में पद का नाम लिखना होगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री को सालाना वेतन में 5.5 करोड़ रुपये मिलते हैं और द्रविड़ को लगभग दोगुनी राशि की पेशकश की गई है।

  • रवि शास्त्री वेतन – 5.5 करोड़ + बोनस
  • राहुल द्रविड़ ने वेतन की पेशकश की – 10 करोड़ + बोनस

बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद InsideSport.in को बताया था, ”द्रविड़ ने हां की है कि वह भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। वह जल्द ही एनसीए के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे।” रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे।

Also Read: Team India Coach: Rahul Dravid’s appointment final, BCCI releases advertisement to complete the process formally

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick