Cricket
Team India Coach: Tom Moody के बाद यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी कर सकता अप्लाई, वर्ल्ड कप में मचा चुका है कोहराम

Team India Coach: Tom Moody के बाद यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी कर सकता अप्लाई, वर्ल्ड कप में मचा चुका है कोहराम

Team India Coach: Tom Moody के बाद यह दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी कर सकता अप्लाई- Indian Cricket Team Coach, Lance Klusener, Ravi Shastri
Team India Coach, Will Lance Klusener become Team India coach?- भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से हट जाएंगे। फैंस के मन में यह सवाल लंबे समय से उठ रहा है कि उनके स्थान पर टीम इंडिया का कोच कौन बनेगा। पहले राहुल द्रविड़ […]

Team India Coach, Will Lance Klusener become Team India coach?- भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पद से हट जाएंगे। फैंस के मन में यह सवाल लंबे समय से उठ रहा है कि उनके स्थान पर टीम इंडिया का कोच कौन बनेगा। पहले राहुल द्रविड़ को इसका प्रबल दावेदार माना गया, लेकिन उन्होंने खुद ही इनकार कर दिया। फिर यह खबर सामने आई कि आस्ट्रेलिया के पूर्व आलराउंडर टॉम मूडी (Tom Moody) चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर और अफगानिस्तान के कोच लांस क्लूजनर का नाम शामिल हो गया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ें hindi.insidesport.in

Team India Coach, Will Lance Klusener become Team India coach?- शास्त्री (Ravi Shastri) का भारतीय मुख्य कोच के रूप में कार्यकाल टी20 विश्व कप तक ही है। यह 59 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि वह सेवा विस्तार के लिए नहीं कहेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) शास्त्री (Ravi Shastri) के रिप्लेसमेंट के लिए नए कोच की तलाश में है। मूडी (Tom Moody) 2013 से 2019 तक सनराइजर्स के मुख्य कोच रहे और इस बीच फ्रेंचाइजी ने 2016 में अपना एकमात्र खिताब भी जीता। तब मूडी के हमवतन डेविड वार्नर उसके कप्तान थे।

Team India Coach, Will Lance Klusener become Team India coach?- क्लूजनर ने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जताई है। उन्होंने क्रिकेट कंट्री को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि अगर दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को कोचिंग देने का अवसर प्राप्त होता है तो यह उनके लिए सबसे बड़ी बात होगी। उन्होंने कहा, “कौन दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम के लिए अपना नाम नहीं भेजना चाहेगा? यह स्पष्ट रूप से कुछ बड़ा होगा और हमारे पास दक्षिण अफ्रीकी हैं जो भारतीय टीम के साथ बेहद सफल रहे हैं, जैसे गैरी कर्स्टन और उनके साथी पैडी अप्टन।”

ये भी पढ़ें- IPL 2021: धोनी की विस्फोटक पारी को देखकर भावुक हुईं साक्षी, रो-रोकर हुआ बुरा हाल; सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Team India Coach, Will Lance Klusener become Team India coach?- हालांकि, लांस क्लूजनर ने कहा कि वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ अपने करार को पूरा करना चाहते हैं। उनका करार दिसंबर में समाप्त होगा। क्लूजनर ने कहा, “मेरा ध्यान अफगानिस्तान पर है, मेरा अनुबंध भी दिसंबर में तक है। मेरे दिल में अफगानिस्तान के लोगों के लिए एक नरम जगह है और शायद उनके साथ बने रहने का विकल्प है।”

Team India Coach, Indian Cricket Team Coach, Lance Klusener, Tom Moody, Indian Cricket, Ravi Shastri

Indian Cricket Team Coach: दूसरी ओर, फॉक्सस्पोर्ट्स.कॉम.एयू की रिपोर्ट में कहा गया कि टॉम मूडी (Tom Moody) भारतीय कोच के अप्लाई कर सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘ऐसा समझा जाता है पूर्व विश्व कप विजेता और अब नामी कोच की निगाह भारतीय टीम के कोच पद पर टिकी हैं जो कि टी20 विश्व कप के बाद रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने पर खाली हो रहा है।’’

Team India Coach, Indian Cricket Team Coach, Lance Klusener, Tom Moody, Indian Cricket, Ravi Shastri

Indian Cricket Team Coach: अभी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ क्रिकेट निदेशक के रूप में काम कर रहे 56 वर्षीय मूडी पूर्व में भारतीय टीम का कोच बनने में दिलचस्पी दिखा चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2017 और 2019 सहित तीन बार भारतीय कोच पद के लिये आवेदन किया था लेकिन कभी उनके नाम पर विचार नहीं किया गया।

Also Read: IPL 2021: Natasa Stankovic and MI share special videos for birthday boy Hardik Pandya feat. Agastya- Watch

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ें hindi.insidesport.in

Editors pick