Cricket
Team India Captaincy: IPL की तरह इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी में Rohit Sharma का है धमाकेदार रिकॉर्ड, 80% मैचों में मिली कामयाबी

Team India Captaincy: IPL की तरह इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी में Rohit Sharma का है धमाकेदार रिकॉर्ड, 80% मैचों में मिली कामयाबी

Team India Captaincy, Rohit Sharma, Rohit Sharma record, Rohit Sharma captaincy, BCCI, Virat Kohli, IPL 2021, T20 World Cup
Team India Captaincy: IPL की तरह इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी में Rohit Sharma का है धमाकेदार रिकॉर्ड, 80% मैचों में मिली कामयाबी- भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में कप्तान बनाने की बाद लंबे समय से हो रही है। बीच-बीच में यह मामला इतना गरम हो जाता है कि फैंस को लगता है […]

Team India Captaincy: IPL की तरह इंटरनेशनल मैचों की कप्तानी में Rohit Sharma का है धमाकेदार रिकॉर्ड, 80% मैचों में मिली कामयाबी- भारतीय टीम के ओपनर रोहित शर्मा को सीमित ओवरों में कप्तान बनाने की बाद लंबे समय से हो रही है। बीच-बीच में यह मामला इतना गरम हो जाता है कि फैंस को लगता है बस कुछ ही देर में रोहित कप्तान बन जाएंगे। हालांकि, अब तक ऐसा नहीं हुआ है। नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में जरूर रोहित ने टीम की कमान संभाली है, लेकिन अब तक आईपीएल की मुंबई इंडियंस के अलावा वे किसी टीम के नियमित कप्तान नहीं बने हैं। अब खबर आ रही है कि अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित सीमित ओवरों में टीम इंडिया के कप्तान बन जाएंगे। Team India Captaincy, Rohit Sharma, Rohit Sharma record, Rohit Sharma captaincy, BCCI, Virat Kohli, IPL 2021, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

रोहित ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है। वे टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं। कोहली अब तक आरसीबी को एक बार भी चैंपियन नहीं बना सके हैं। आईपीएल के अलावा हिटमैन को जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में मौका मिला है तब उन्होंने खुद को साबित किया है। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम 80 फीसदी मुकाबलों में जीती है। रोहित ने 29 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। 23 बार उन्हें जीत मिली है और सिर्फ 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: क्या इस बार हिट हो पाएगी MS Dhoni, Ravi Shastri और Virat Kohli की तिकड़ी? 3 वर्ल्ड कप में हो चुके हैं फेल

टी20 क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा ने 19 में से 15 मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। 4 बार उन्हें कप्तान के तौर पर हार मिली है। 10 वनडे में उन्होंने 8 जीते हैं और 2 हारे हैं। अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को अगले साल एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। उसके बाद 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होनी है। ऐसे में बीसीसीआई विराट कोहली को दवाबमुक्त करना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप के बाद भारत की सफेद गेंद वाली टीम के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये बड़ी घोषणा जल्द ही खुद विराट कोहली BCCI के साथ मिलकर करेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस संबंध में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से लिखा, “विराट खुद घोषणा करेंगे। उनका विचार है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और वह बनने की जरूरत है जो वह हमेशा से रहे हैं – दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज।” Team India Captaincy, Rohit Sharma, Rohit Sharma record, Rohit Sharma captaincy, BCCI, Virat Kohli, IPL 2021, T20 World Cup- follow hindi.insidesport.in

Editors pick