Cricket
Team India Bowling Coach: राहुल द्रविड़ के करीबी पारस म्हाम्ब्रे ने किया भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए आवेदन

Team India Bowling Coach: राहुल द्रविड़ के करीबी पारस म्हाम्ब्रे ने किया भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए आवेदन

Team India Bowling Coach: राहुल द्रविड़ के करीबी पारस म्हाम्ब्रे ने किया भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिए आवेदन
Team India Bowling Coach, Paras Mhambrey, Former Indian bowler, bowling coach, indian teams: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज, भारत ए और अंडर 19 टीमों के लिए कोचिंग कर चुके पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिये सोमवार को आवेदन किया। बीसीसीआई के सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। म्हाम्ब्रे लगभग […]

Team India Bowling Coach, Paras Mhambrey, Former Indian bowler, bowling coach, indian teams: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज, भारत ए और अंडर 19 टीमों के लिए कोचिंग कर चुके पारस म्हाम्ब्रे ने सीनियर टीम के गेंदबाजी कोच के पद के लिये सोमवार को आवेदन किया। बीसीसीआई के सूत्रों ने इसका खुलासा किया है। म्हाम्ब्रे लगभग एक दशक से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में से जुड़े हुए हैं। उन्हें राहुल द्रविड़ का करीबी माना जाता है। द्रविड़ भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच हो सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पारस ने पद के लिये आज यानी सोमवार को आवेदन कर दिया। आवेदन की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर है। पारस काफी अनुभवी हैं और पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट की एलीट कोचिंग व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। बोर्ड का मानना है कि मौजूदा तेज गेंदबाजों मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा और उमेश यादव के जाने के बाद, अगली पीढ़ी के भारतीय तेज गेंदबाजों में वे ही होंगे जो म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अंडर 19 या ए टीम के लिये खेल चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें- Team India New Coach: Sourav Ganguly का बड़ा बयान, ‘Rahul Dravid ने अभी तक कोच पद का ऑफर स्वीकार नहीं किया’

13 बार 5 विकेट लिए हैं
Paras Mhambrey, Former Indian bowler, bowling coach, indian teams: बीसीसीआई सूत्रों ने पहले ही संकेत दिया था कि राहुल द्रविड़ ने मुख्य कोच का पद संभालने के लिये हामी भर दी है। रवि शास्त्री का कार्यकाल भी टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। म्हाम्ब्रे के आवेदन के मायने हैं कि उनकी कोर टीम के सदस्य भारतीय टीम के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं। 49 वर्षीय म्हाम्ब्रे 1996 से 1998 के बीच भारत के लिये दो टेस्ट और तीन वनडे खेल चुके हैं। उन्होंने मुंबई के लिये 91 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 284 विकेट अपने नाम हैं। उन्होंने 13 बार पांच विकेट लिए हैं। वह रणजी ट्रॉफी में बंगाल और बड़ौदा के कोच रह चुके हैं। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में शामिल होने से पहले कुछ समय के लिए मुंबई इंडियंस के सेट-अप का भी हिस्सा थे।

 

Team India Bowling Coach: इससे पहले भारत ए, भारत अंडर-19 और राष्ट्रीय महिला टीम के साथ काम कर चुके पूर्व क्रिकेटर अभय शर्मा (Abhay Sharma) निवर्तमान कोच आर श्रीधर की जगह लेने के लिए सीनियर पुरुष टीम के क्षेत्ररक्षण कोच (Fielding Coach) के पद के उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं।

श्रीधर का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो रहा है और 52 साल के अभय (Abhay Sharma) भारतीय क्रिकेट टीम के क्षेत्ररक्षण कोच के पद के लिए आवेदन करने की तैयारी में हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, वह जल्द ही इस पद के लिए आवदेन करेगा। आवेदन करने की समयसीमा तीन नवंबर को खत्म हो रही है।

Editors pick