Cricket
Tata IPL 2022: आईपीएल में इन खिलाड़ियों के नाम है एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, टॉप 10 में 5 भारतीय बल्लेबाज

Tata IPL 2022: आईपीएल में इन खिलाड़ियों के नाम है एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, टॉप 10 में 5 भारतीय बल्लेबाज

Tata IPL 2022: आईपीएल में इन खिलाड़ियों के नाम है एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड, Most runs in an inning Highest Scores in an inning
Tata IPL 2022, Chris Gayle, Brendam McCullum : आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार आईपीएल में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। 8 के बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इससे लीग […]

Tata IPL 2022, Chris Gayle, Brendam McCullum : आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार आईपीएल में कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। 8 के बजाए 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। इससे लीग का रोमांच और भी बढ़ गया है। मेगा ऑक्शन के बाद आपके कई चहेते खिलाड़ी अब बदली हुई टीमों से खेलते नजर आएंगे। क्रिस गेल, केएल राहुल से लेकर ऋषभ पंत तक, कुछ बल्लेबाजों ने एक मैच में तूफानी पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया है। इस खबर में हम आपको ऐसे ही 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा रन (Most runs in an inning) बनाए हैं। (Highest Scores in an inning) खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • क्रिस गेल- 175 नाबाद
  • ब्रैंडम मैकुलम- 158 नाबाद
  • एबी डिविलियर्स- 133 नाबाद
  • केएल राहुल- 132 नाबाद
  • ऋषभ पंत- 128 नाबाद
  • मुरली विजय- 127 रन
  • डेविड वॉर्नर- 126 रन
  • जॉस बटलर- 124 रन
  • वीरेंद्र सहवाग- 122 रन
  • पॉल वॉल्थी- 120 नाबाद

क्रिस गेल


Tata IPL 2022: क्रिस गेल ने आईपीएल के 142 मुकाबलों में करीब 40 के औसत और 148.96 के स्ट्राइकरेट से 4965 रन बनाए हैं। क्रिस गेल साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रनों की यह नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के में गेल ने 66 गेंदों पर 13 चौकों और 17 छक्के जड़े थे। इस दौरान गेल का स्ट्राइकरेट 265 से अधिक का था।

ब्रैंडम मैकुलम


ब्रैंडम मैकुलम ने आईपीएल के 109 मुकाबलों में 27.69 के औसत और 131.74 के स्ट्राइक रेट से 2880 रन बनाए हैं। मैकुलम ने 2008 में रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 73 गेंदों में 10 चौकों और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 158 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत कोलकाता ने बेंगलुरु को 140 रन से हराया था।

एबी डिविलियर्स


मिस्टर 360 ने आईपीएल के 184 मुकाबलों में 39.70 के औसत और 151.68 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन बनाए हैं। डिविलियर्स ने 59 गेंदों में नाबाद 133 रन बनाए थे। 10 मई 2015 को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एबी का बल्ला रन उगला था। इस पारी के दौरान डिविलियर्स ने 19 चौके और 4 छक्के लगाए थे। आरसीबी ने एक विकेट पर 235 रन बनाने के बाद मुंबई की टीम को 7 विकेट पर 196 रन ही बनाने दिए और मैच अपने नाम कर लिया था।

केएल राहुल


केएल राहुल ने आईपीएल के 94 मुकाबलों में 47.43 के औसत और 136.37 के स्ट्राइकरेट से 3273 रन बनाए हैं। आईपीएल के 14वें सीजन में केएल राहुल ने आरसीबी के खिलाफ नाबाद 132 रन की पारी खेली थी। राहुल ने 69 गेंदों पर 14 चौके और 7 छक्के जड़े थे। किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर तीन विकेट पर 206 रन बनाये और फिर आरसीबी की टीम 17 ओवर में 109 रन पर आउट करके 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी। राहुल आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलनी वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

ऋषभ पंत


पंत ने आईपीएल की 84 पारियों में 35.18 की औसत और 147.46 के स्ट्राइकरेट से 2498 रन बनाए हैं। आईपीएल 2018 में पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए हैदराबाद के खिलाफ फिरोजशाह कोटला मैदान में 63 गेंदों पर नाबाद 128 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में पंत ने 15 चौके और 7 छक्के जड़े थे।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick