Cricket
Tata IPL 2022: आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप पांच में 3 भारतीय; देखें लिस्ट

Tata IPL 2022: आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप पांच में 3 भारतीय; देखें लिस्ट

Tata IPL 2022: IPL में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, Most Dot Balls in IPL Harbhajan Singh Bhuvneshwar Kumar
Tata IPL 2022, Harbhajan Singh, Bhuvneshwar Kumar, Ravichandran Ashwin: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्रिकेट प्रेमियों को इंडिया के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। इस बार आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ गया है। मौजूदा सीजन में अब 8 के बजाए 10 टीमें […]

Tata IPL 2022, Harbhajan Singh, Bhuvneshwar Kumar, Ravichandran Ashwin: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्रिकेट प्रेमियों को इंडिया के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। इस बार आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ गया है। मौजूदा सीजन में अब 8 के बजाए 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। ऐसे में जमकर छक्के-चौकों की बरसात होगी। वहीं सभी टीमों में कुछ ऐसे गेंदबाजी भी हैं जो काफी कंजूसी से गेंदबाजी करते हैं। इस खबर में हम ऐसे में गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा डॉट गेंदें (Most Dot Balls in IPL) की हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

  • हरभजन सिंह- 1268
  • भुवनेश्वर कुमार- 1,267
  • रविचंद्रन अश्विन- 1,265
  • सुनील नरेन- 1,249
  • लसिथ मलिंगा- 1,155
  • अमित मिश्रा- 1,154
  • पीयूष चावला- 1,151
  • प्रवीण कुमार- 1,076
  • डेल स्टेन- 1,022
  • रवींद्र जडेजा- 987

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh)

Tata IPL 2022: क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हरभजन सिंह के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा डॉट बॉल करने का रिकॉर्ड है। हालांकि इस सीजन में उनका यह रिकॉर्ड टूट जाएगा। भज्जी ने अपने आईपीएल करियर में 163 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 1268 डॉट गेंद फेंकी हैं। हरभजन सिंह के नाम आईपीएल में 150 विकेट हैं। हालांकि अब वह क्रिकेट से संन्यास लेकर राजनीति में सक्रिय हो गए हैं।

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में दूसरी सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकी हैं। इस सीजन में वह भज्जी का रिकॉर्ड तोड़कर टॉप पर पहुंच जाएंगे। एक ओर जहां भज्जी ने लीग में 1268 डॉट गेंद की हैं तो वहीं भुवी ने आईपीएल के 132 मुकाबलों में 1267 डॉट गेंद फेंकी हैं। इस सीजन में 2 डॉट बॉल करते ही भुवनेश्वर हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।भुवनेश्वर में आईपीएल में 142 विकेट चटकाए है। इस बार भी वह हैदराबाद की टीम में खेलते दिखाई देंगे।

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)

अश्विन इन दिनों शानदार लय में हैं। वह अपनी शानदार गेंदबाजी से लगातार कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। इसी बीच आईपीएल में भी अश्विन के पास एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।अश्विन भी हरभजन सिंह को डॉट गेंद के मामले में भी पछाड़ देंगे। अश्विन आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेकने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में 163 मैच खेले हैं और 1,265 डॉट गेंद फेंक चुके हैं। अश्विन इस बार आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखाई देंगे। उन्होंने आईपीएल में 145 विकेट भी दर्ज हैं।

सुनील नरेन (Sunil Narine)

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन की आज दुनिया के महान गेंदबाजों में होती है। बल्लेबाजों को आज भी उनकी गेंद समझने में काफी समय लगता है। यही कारण है कि उनके खिलाफ बड़े शॉट लगाना आसान नहीं रहता। नरेन ने आईपीएल इतिहास में अब-तक 1,249 डॉट गेंद फेंकी हैं। उन्होंने आईपीएल में 134 मैचों में 143 विकेट लिए हैं। इस बार भी नरेन कोलकाता नाइटरराइडर्स के लिए ही खेलते दिखाई देंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था।

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके मलिंगा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने आईपीएल में 1,155 डॉट बॉल फेंकी हैं। मलिंगा ने आईपीएल के 122 मुकाबलों में 170 विकेट अपने नाम किए हैं। वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में 1 बार 5 विकेट और 6 बार चार विकेट भी लिए हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick